इसबार NEET की परीक्षा में लाएंगे इतने नंबर, तभी मिल सकेगा सरकारी कॉलेज में एडमिशन, देखें डिटेल

NEET 2023 : अगर आप भी नीट (NEET) की परीक्षा दे दिये हैं और एडमिशन को लेकर आपके जहन में कुछ सवाल घूम रहे हैं, तो यहां आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं। परीक्षा विशेषज्ञों ने प्रश्नों के स्तर के साथ-साथ कटऑफ को लेकर भी बड़ी जानकारी साझा की है, जिसके मुताबिक इस बार आवेदकों की संख्या नीट की परीक्षा में बढ़ गई है। ऐसे में सरकारी कॉलेजों में नामांकन के लिए 600 से 605 अंक लाना जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए जरूरी है। वही इस अंकों के आंकड़े में ओबीसी और ईबीसी के छात्रों को कुछ हद तक छूट मिल सकती है।

NEET 2023

सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए में कितने नंबर जरूरी?

दरअसल मेडिकल परीक्षा विशेषज्ञ गोल के उपनिदेशक रंजय सिंह द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक देश के टॉप 3 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 695 से 700 अंक लाना बेहद जरूरी है। बता दे खासतौर पर दिल्ली के एम्स मेडिकल कॉलेज में सामान्य केटेगरी यानी जनरल कैटेगरी के बच्चों को एडमिशन के लिए 700 से 705 अंक लाने होंगे। इसमें 45 अंक नीचे लाने पर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के छात्रों को एडमिशन मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- भारत के इन 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के आगे फीके है IITs, इनमें JEE Main Score से मिलता है एडमिशन

whatsapp channel

google news

 

NEET 2023

वहीं दूसरी ओर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में जनरल कैटेगरी के छात्रों को एडमिशन के लिए 695 से 700 अंक लाने होंगे। संभवत सफदरजंग मेडिकल कॉलेज में 680 अंकों के साथ ही जनरल कैटेगरी के बच्चे एडमिशन ले सकते हैं। मौजूदा समय में सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज को मिलाकर देश भर में 1,03,000 सीटें एडमिशन के लिए मौजूद है। बिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज में कुल 1150 सीटें व निजी में 1000 सीटें हैं।

NEET 2023

बात NEET की परीक्षा की करें तो बता दें परीक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक NEET यूजी के पेपर एनसीईआरटी बेस्ट होते हैं। रसायन शास्त्र का पेपर पिछले साल के मुकाबले आसान था। वह फिजिकल केमिस्ट्री, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री की बात की जाए तो पिछले साल फिजिकल केमिस्ट्री में 17 इस साल 15, ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पिछले साल 17 इस साल 18, इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री में पिछले साल 16 साल 17 सवाल पूछे गए थे।

Share on