नवाब मलिक ने कहा- 70 हजार की शर्ट और ढाई लाख के जूते पहनते हैं समीर वानखेडे, मिला ये जबाब !

 

राकांपा प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर धर्म परिवर्तन करने और आईआरएस की नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाते आए हैं। अब इन आरोपों के बीच समीर वानखेडे ने सोमवार को दिल्ली पहुंच कर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष अपना जाति प्रमाण पत्र पेश किया और अन्य संबंधित दस्तावेज के साथ इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी । जानकारी के अनुसार वानखेड़े ने अपनी पहली शादी के तलाक के कागजात सहित जन्म प्रमाण पत्र भी जमा किया है। अब एक बार फिर नवाब मलिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेडे पर हमला किया है ।

70 हजार की शर्ट और ढाई लाख के जूते पहनते हैं समीर वानखेडे

Nawab Malik
Nawab Malik

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, समीर वानखेडे ने हजारों करोड़ रुपए की वसूली की है और उनकी बहन दुबई में थी और यह मालदीव्स में थे और इतने लोगों के घूमने जाने में कोई कम खर्चा नहीं होता है । इन सब में 20 से 25 लाख का खर्च होता है । उन्होंने कहा कि एनसीबी  के बाकी अफसरों की टी-शर्ट 5 से 9 हजार तक की होती है लेकिन समीर वानखेड़े की शर्ट 70 हजार की है । इतना ही नहीं वह ढाई लाख के जूते भी पहनते हैं । यह एक ईमानदार ऑफिसर तो नहीं कर सकता ।

देवेंद्र फडणवीस को भी दिया करारा जवाब

नवाब मालिक इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘देवेंद्र जी मैं बम का इंतजार कर रहा हूं । मेरे घर शीशे के नहीं है । मेरे दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ है तो मैं कहना चाहता हूं कि आप पंचनामा मंगा लीजिए । मेरे दामाद के घर से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके अंडरवर्ल्ड से संबंध है । इसे लेकर नवाब मलिक ने कहा, कल देवेंद्र जी ने बोला कि मेरे संबंध अंडरवर्ल्ड के साथ है । मैं 62 साल से मुंबई में रह रहा हूं और कोई माई का लाल यह आरोप नहीं लगा सकता कि मेरे संबंध अंडरवर्ल्ड से हैं ।

समीर वानखेडे ने दी सफाई

समीर वानखेडे

वहीं अब नवाब मलिक के आरोपों के जवाब में समीर वानखेडे का भी बयान सामने आ रहा है । समीर वानखेड़े ने कहा कि सलमान नाम के ड्रग तस्कर ने उनकी बहन को अप्रोच किया था लेकिन उनकी बहन ने उनका केस नहीं लिया क्योंकि वह एनडीपीएस के केस नहीं देखती । उन्होंने कहा कि उन्हें बहन के जरिए फसाने की कोशिश की थी । सलमान नाम के बिचौलिए के जरिए समीर वानखेड़े की फैमिली को फसाने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा कि सबसे अहम बात यह है कि जिस तस्कर के नाम लेटर है उसे खुद गिरफ्तार किया गया था और अब भी वह जेल में ही है । उन्होंने कहा कि उसके मोबाइल के व्हाट्सएप चैट को शेयर कर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं साथ ही रही बात मेरे कपड़ों की तो यह सब बातें कोरी अफवाह है,  नवाब मालिक के पास कुछ कम जानकारी है ।