भारत में बने इस समुद्री पुल को देखकर भूल जाएंगे ‘लंदन ब्रिज’, 12 जनवरी को सेतु का शुभारंभ

Mumbai Trans Harbour Link: देश का सबसे बड़ा समुद्र पुल मुंबई में बनकर तैयार हो गया है. एमटीएचएल 6 लेन का समुद्री लिंक पुल पर जल्द ही गाड़ियां फाराता भरने लगेगी. सामने यह जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को इसका उद्घाटन करने वाले हैं. 22 किलोमीटर इस लंबे पुल पर मुंबई के शिरडी से नवी मुंबई के चिर्ले तक यात्री आसानी से यात्रा कर पाएंगे और जाम की समस्या निजात पाएगे. तो आईए जानते हैं इस पुल के बारे ने सारी डीटेल जानकारी-

22 किलोमीटर लंबा है यह पुल पुल (Mumbai Trans Harbour Link)

मुंबई के शिवडी से नवी मुंबई के चिर्ले तक यह पुल बनाया गया है जो की 22 किलोमीटर तक लंबा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 12 जनवरी को इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा. 12 जनवरी को मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक को प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे.

अटल सेतु के नाम से जाना जाएगा यह पुल

बता दे की 22 किलोमीटर यह समुद्री लिंक पूल सिक्स लेन का है. यह समुद्र पर 16.50 किलोमीटर और जमीन पर 5.50 किलोमीटर पर बनी हुई है. मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक देश के सबसे लंबा समुद्री पुल है. इसको अटल सेतु के नाम से भी जाना जाता है. इस पर यात्रा करने वाले लोगों को ₹250 का टोल टैक्स देना होगा.

Also Read: एयरपोर्ट पर खड़े विमान को देना पड़ता है पार्किंग, 1 घंटे का चार्ज सुनकर उड़ जाएगा होश, जाने

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने शुरुआत में एक यात्रा के लिए ₹500 टोल टैक्स तय किया था. लेकिन बाद में शहरी विकास विभाग के द्वारा इसको संशोधित करके ₹250 कर दिया गया. कैबिनेट की फैसले में कहा गया की 2024 से 2053 तक यानी की 30 सालों के लिए यह प्रस्तावित है.

महाराष्ट्र केबिनेट गुरुवार को एक बैठक में एमटीएचएल पर टोल दरों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया. मुख्यमंत्री शिंदे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा 12 जनवरी को इस समुद्री पुल का उद्घाटन किया जाएगा. पुल के बनने से आर्थिक विकास को एक नई उड़ान मिलेगी.

Share on