एयरपोर्ट पर खड़े विमान को देना पड़ता है पार्किंग, 1 घंटे का चार्ज सुनकर उड़ जाएगा होश, जाने

Plane Parking Charges: दिल्ली की एयरपोर्ट पर 164 विमान काफी लंबे समय से बेकार में खड़े हैं. सबसे ज्यादा बेकार विमान दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर खड़े हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कंपनियों के द्वारा फिर से इन विमान को चलाने का प्लान बनाया जाए तो एयरपोर्ट को पार्किंग चार्ज के रूप में कितना पैसा देना होगा.

आपको बता दे पार्किंग शुल्क विमान की एयरपोर्ट की बाउंड्री को टच करते ही शुरू हो जाती है और वापस जाते समय टेल निकलने तक पार्किंग लगता है. यही वजह है कि विमान कंपनियां जल्द से जल्द विमान को एयरपोर्ट से बाहर निकालने के प्रयास में रहती है.

केंद्रीय नागरिक उद्द्यान्न मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने जानकारी दिया कि 164 विमान- दिल्ली में 64 और मुंबई में 24 साथ ही चेन्नई में 20 बेकार विमान एयरपोर्ट पर खडे है . हमारे देश में सबसे ज्यादा व्यस्त दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट है. दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट का पार्किंग रेट सबसे ज्यादा है और यहीं पर सबसे ज्यादा बेकार विमान पड़े हुए हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और एविएशन एक्सपर्ट बीपी अग्रवाल ने जानकारी दिया कि विमान की पार्किंग चार्ज विमान के साइज वजन और एयरपोर्ट पर निर्भर करता है. कई विमान हैंगर में है, कई बाहर खुले में पार्क है. हैंगर में पार्किंग चार्ज खुले के मुकाबले ज्यादा लगता है. एक हैंगर के निर्माण में लगभग 4 से 5 करोड रुपए तक का खर्च आता है.

whatsapp channel

google news

 

विमान का पार्किंग चार्ज सुनकर उड़ जाएंगे होश: Plane Parking Charges

दिल्ली एयरपोर्ट में ₹4 प्रति घंटे मेट्रिक टन चार्ज होता है. छोटे विमान का 12,000 से ₹15,000 प्रति घंटे और बड़ी विमान का 15,000 से ₹20,000 प्रति घंटे पार्किंग चार्ज होता है. 24 घंटे का किराया 3.5 लाख रुपए और प्रति माह का 1.008 करोड रुपए होता है. एयरपोर्ट पर यदि कोई विमान एक साल खड़ा रहेगा तो 12 करोड रुपए चुकाना होगा.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट या ट्रेन कैंसिल होने पर कैसे मिलता है रिफंड? जानिए इससे जुड़े नियम

जेट एयरवेज की बात करें तो इस एयरलाइंस के विमान 2019 अप्रैल से खड़े हैं. अब इस विमान के खड़े हुए 56 महीने हो गए हैं और इनका पार्किंग जोड़ा जाए तो 60 करोड रुपए के आसपास आएगा. यह पार्किंग चार्ज दिल्ली, मुंबई के लिए है अन्य एयरपोर्ट के लिए पार्किंग चार्ज कम होता है.

Share on