200-300 करोड़ के बजट में बनेगी ‘शक्तिमान’ फिल्म, मुकेश खन्ना ने कहा- इंटरनेशनल होगा हमारा लेवल

Mukesh Khanna On Shaktimaan Film Budget: 90 के दशक के सुपर हीरो शक्तिमान पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है। इस फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड है। खासतौर पर वह लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है, जिन्होंने कभी 90 के दशक में मुकेश खन्ना को शक्तिमान के अवतार में देखा है। ऐसे में अपने सुपरहीरो पर आधारित फिल्म के हर अपडेट पर उनकी नजर भी बनी रहती है। वही टीवी इंडस्ट्री से काफी लंबे समय से दूर चल रहे मुकेश खन्ना जल्द ही इस फिल्म के साथ एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी करने वाले हैं। हाल ही में खुद उन्होंने इस फिल्म का ऐलान किया था।

हालांकि इस फिल्म में लीड रोल कौन निभाएगा… इस बात को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। वही इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा? इसे बनने में इतना वक्त क्यों लग रहा है? इस बात का खुलासा भी हाल ही में मुकेश खन्ना ने किया।

300 करोड़ के बजट में बनेगी शक्तिमान फिल्म

मुकेश खन्ना ने बीते दिनों सोनी पिक्चर इंडिया के साथ बड़े पर्दे पर शक्तिमान फिल्म को रिलीज करने का ऐलान किया था। इस दौरान उन्होंने सोनी पिक्चर्स पर फिल्म का एक टीजर भी शेयर किया था। तभी से फैन इस फिल्म को देखने के लिए लगातार एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर मुकेश खन्ना ने एक बड़ा अपडेट दिया है और बताया है कि यह फिल्म 200 से 300 करोड़ के बजट में बनेगी।

दरअसल मुकेश खन्ना ने हाल ही में अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल इंटरनेशनल पर अपने पेंडिंग प्रोजेक्ट्स शक्तिमान को लेकर कई सारी बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह फिल्म जल्द बनकर तैयार होगी। इसे इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने का प्लान है। मुकेश खन्ना का कहना है कि फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट बन चुके हैं। यह बहुत बड़े लेवल की फिल्म है। इस पर कम से कम 200 से 300 करोड़ रुपए खर्च हुए।

whatsapp channel

google news

 

शक्तिमान फिल्म की कास्ट टीम

बता दे जब से शक्तिमान फिल्म का ऐलान हुआ है, तब से फैन इस फिल्म की कास्ट के बारे में जानने के लिए बेताब है। वही मुकेश खन्ना ने इसे लेकर भी अपने यूट्यूब चैनल पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसे स्पाइडर-मैन बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स बना रही है, लेकिन इसमें देरी होती रही है। मैंने पहले भी घोषणा की थी कि यह फिल्म बन रही है, लेकिन बीते सालों में महामारी के कारण इसका काम रुक गया। हालांकि अब यह फिल्म जरूर बनेगी और वह किसी न किसी माध्यम से फिल्म का हिस्सा जरूर होंगे।

हालांकि बता दे कि इस दौरान बातचीत में उन्होंने कास्ट टीम को लेकर किसी भी तरह की कोई भी जानकारी या क्लू नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अभी फिल्म की कास्ट के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता, लेकिन आपको यह जरूर बता सकता हूं कि यह बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है इसलिए समय लगना लाजमी है। फिल्म की स्टार कास्ट क्या होगी और इसे डायरेक्ट कौन करेगा… यह सब जानकारी भी आपको जल्द मिल जाएगी।

Share on