Paytm-PhonePe के पसीने छुटाने आ रहा अंबानी Soundbox, अब आप इस पर सुनेंगे पैसों की खनक

Reliance Soundbox Price And Feature Details: बदलते दौर के साथ आज लोगों के पेमेंट करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। आज लोग डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप आज किसी भी दुकान पर सामान खरीदने जाइए, वहां पर फोनपे और पेटीएम की सुविधा जरूर उपलब्ध होगी। इस दौरान जैसे ही आप पेमेंट करेंगे उनके पास रखा छोटे से साइज का एक स्पीकर उन्हें तुरंत सूचित कर देता है कि पैसे रिसीव हो गए हैं। सूत्रों की माने तो अब रिलायंस इंडस्ट्री पेटीएम और फोनपे के इस छोटू साउंड स्पीकर को कड़ी टक्कर देने के लिए रिलायंस साउंड बॉक्स को लाने की तैयारी कर रही है।

जल्द आने वाला है Reliance Sound box

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि पेटीएम और फोनपे के छोटे साउंड बॉक्स को टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी जल्द ही रिलायंस साउंड बॉक्स को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल रिलायंस कंपनी कुछ स्टोर्स में अपने साउंड बॉक्स की टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के बाद इसके लॉन्च की जानकारी साझा की जाएगी। यह बात बेहद आम है कि रिलायंस कंपनी अपनी हर नई चीज को लॉन्च करने से पहले अपने स्टाफ को डिवाइस देकर इसकी इंटरनल टेस्टिंग करती है। हालांकि बता दें कि अब तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

सूत्रों की माने तो जब तक इस साउंड बॉक्स की इंटरनल टेस्टिंग के नतीजे सामने नहीं आते हैं, तब तक कंपनी इस डिवाइस को लेकर कोई घोषणा नहीं करेगी। ऐसे में सभी की नजरे फिलहाल इसकी इंटरनल टेस्टिंग पर टिकी हुई है।

क्या है साउंड बॉक्स?

बता दे इस छोटे से साउंड बॉक्स में एक स्पीकर दिया गया है, जो 4 वोट का होता है। यह डिवाइस ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ काम करती है जैसे ही कोई ग्राहक किसी दुकानदार या मर्चेंट को पेमेंट करता है, तुरंत यह बॉक्स इसकी जानकारी दे देता है जिससे लेनदार को बार-बार फोन चेक नहीं करना पड़ता है।

whatsapp channel

google news

 

क्या है पेटीएम के साउंड बॉक्सी की खासियत

बात पेटीएम के साउंड बॉक्स की करें तो बता दे की पेटीएम साउंड बॉक्स को लॉन्च करने वाला पहला प्लेटफार्म था। इस डिवाइस के साथ दुकानदार बिना फोन देखें साउंड बॉक्स द्वारा दिए गए पैसों की जानकारी सेकंड में ले पाते थे। पेटीएम का ये साउंड बॉक्स 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ काम करते हैं। खास बात यह है कि यह 11 क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी देने में सक्षम होते हैं।

Share on