साल 2020 और 2021 मे कई सितारे के घर में खुशियों की किलकारी गूंजी और अब इसमें सुरों की रानी और मृदुल आवाज की मल्लिका श्रेया घोषाल का भी नाम जुड़ गया है। बड़े परदे के सितारे और अभिनेत्री के बाद अब गायिकाओं के घर में नन्हा मेहमान दस्तक देनेवाला है। जनवरी में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली माता पिता बने थे।
हाल ही में करीना कपुर भी दुसरी बार माँ बनी थी और बॉलीवुड के तमाम सितारों सहित उनके फैन्स ने उन्हें शुभकामनाये दी। गायिका हर्षदीप कौर ने भी भी कुछ ही दिन पहले अपने प्रेग्नेंट होने की खुशख्याबरी अपने फैन्स को दी , अब श्रेया घोषाल का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है और उन्होंने अपने फैन्स से अपनी यह खुशी शेयर की है और बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
श्रेया घोषाल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है जिसमे वे अपने बेबी बंप के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं, उन्होंने यह फोटो साझा करते हुए लिखा है ‘ बेबी श्रेयादित्य आनेवाला है। शिलादित्य और मैं आप सबसे इस खबर को साझा करते हुए बहुत रोमांचित हैं। आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है ताकि हम अपने जिंदगी के इस नए पड़ाव की तैयारियां कर सके”.
श्रेया घोसाल की इस गुड़ न्यूज़ के पता चलते ही उन्हें बधाई देनेवाले का तांता लग गया है। संगीतकार शेखर राजवानी , शांतनु मोइत्रा सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। राघव सच्चर ने अपनी खुशी जताते हुए लिखा है “बहुत अच्छी खबर श्रेया, दिल से बधाई” . वही सोफी चौधरी ने लिखा” यह बहुत ही अमेजिंग है। ढेर सारा प्यार और बधाई।”
बंगाली रिवाज से शादी की थी शादी
साल 2015 में श्रेया घोसाल ने अपने बॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय, जिनके साथ वे काफी समय से रिलेशनशिप में थी, शादी कर ली थी। यह शादी फंक्शन बहुत ही निजी था , उन्होंने बंगाली रिवाज से शादी की थी।श्रेया घोसाल 4 वर्ष की उम्र से ही गाने लगी थी, सारेगामापा से उनके करियर को उड़ान मिली, वे फिल्म देवदास से बतौर गायिका बॉलीवुड में डेब्यू की। उनका गाया गाना बैरी पिया सुपरहिट रहा था। उन्होंने डोला रे, ये इश्क़ हाय, दीवानी मस्तानी, घूमर जैसे गाने गाए हैं।
- BSNL का धमाकेदार प्लानJio-Airtel को दे रहा कड़ी टक्कर, 300 दिन की वैधता के साथ मिल रहा 2 जीबी डेटा रोज - December 24, 2021
- Free Fire गेम खेलते हुआ प्यार, रचाई शादी, फिर ससुराल पहुंच लड़की ने तोड़ दी शादी ! - March 14, 2021
- भोजपुरी गायक को अश्लील सॉन्ग गाना पड़ा महंगा, लोगों ने सिर मुंडवाकर किया ये हाल - March 10, 2021