Sunday, September 24, 2023

Ullu app पर जरा संभल कर देखें ये सारे web series, सब के सामने प्ले हो गया तो पड़ेगा पछताना

Ullu app Bold Web Series: बीते कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आलम यह है कि आज लोग सिनेमा घर में जाकर फिल्में देखने से ज्यादा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। वही लोगों को अब टीवी का सास बहू ड्रामा भी पसंद नहीं आता है। अब दर्शक मोबाइल उठाते हैं और अपने फोन में वेब सीरीज देखना शुरु हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी वेब सीरीज देखने के आदी है और खास तौर पर अगर आप बोल्ड और हॉट कंटेंट से भरी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो आइए हम आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद टॉप-3 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जो बोल्डनेस के मामले में हर हद पार कर चुकी है।

दोराहा वेब सीरीज

उल्लू ऐप पर मौजूद दोराहा वेब सीरीज 4 लोगों के बीच की कहानी है, जिसमें आप देखेंगे कि शेखर शादी के बाद अपनी पत्नी से अक्सर दूर भागता नजर आता है। ऐसे में उसका भाई अपनी भाभी की जरूरतों को पूरा करता है। लेकिन आगे भाभी और देवर के इस रिश्ते का जब खुलासा होता है तो मामला काफी आगे बढ़ गया होता है। वही भाभी अपने शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए देवर का इस्तेमाल करना शुरु कर देती है। ऐसे में दोनों के इस रिश्ते का क्या होता है यह जाने के लिए आपको उल्लू एप पर दोराहा वेब सीरीज देखनी होगी।

पलंगतोड़ सिसकियां वेब सीरीज

इसमें एक नाम पलंगतोड़ सिसकियां वेब सीरीज का भी है, जिसमें बोल्ड और हॉट कंटेंट की भरमार है। बता दे ये वेब सीरीज बहू और ससुर के नाजायज संबंधों पर आधारित है। दरअसल इस वेब सीरीज में जब बहू बेटे के साथ शादी करके घर पर आती है, तो ससुर का उस पर दिल आ जाता है। ऐसे में वह अपनी बहू के साथ सिर्फ शारीरिक संबंध ही नहीं बनाता, बल्कि दोनों का रिश्ता काफी आगे बढ़ जाता है। इस वेब सीरीज में लीड एक्ट्रेस की भूमिका नूर मालविका निभा रही है, वहीं ससुर का किरदार तारकेश चौहान प्ले कर रहे हैं। इस वेब सीरीज को आप उल्लू एप पर देख सकते हैं।

whatsapp

शहद वेब सीरीज

बोल्ड और हॉट कंटेंट के मामले में टॉप पर चल रही वेब सीरीज में शहद वेब सीरीज का नाम भी शामिल है, जो दो भाइयों की जिंदगी पर आधारित है। शुरुआत में इन दो भाइयों के बीच काफी जबरदस्त बॉन्डिंग होती है, लेकिन जब बड़े भाई की शादी हो जाती है तो छोटा भाई अकेला रह जाता है। ऐसे में उसके नजदीकियां अपनी भाभी से बढ़ने लगती है। वही उसकी भाभी भी अपनी शारीरिक जरूरतों के लिए उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगती है। ऐसे में इस बोल्ड और इंटीमेट कंटेंट से भरी वेब सीरीज को देखने के लिए आपको उल्लू एप इंस्टॉल करना होगा, जहां आप इस वेब सीरीज का लुत्फ उठा पाएंगे।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles