Mithun Chakraborty: सीने में दर्द के बाद दिग्गज फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अस्‍पताल में भर्ती, चल रहा इलाज

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 10 फरवरी 2024, 11:58 पूर्वाह्न

Mithun Chakraborty: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को आज सुबह-सुबह यानी की 10 फरवरी को सीने में दर्द और घबराहट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Mithun Chakraborty: जाने माने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को आज सुबह-सुबह यानी की 10 फरवरी को सीने में दर्द और घबराहट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मिथुन चक्रवर्ती के करीबी से मिली सूचना के मुताबिक अभिनेता को असहज महसूस हो रहा था जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

बता दे की बीते साल नवंबर में अभिनेता एक टीवी शो ‘सारेगामापा’ के एपिसोड में चीफ गेस्ट बनकर आए थे। जहां उनकी बेटे  नमाशी चक्रवर्ती ने पिता के लिए एक प्यारा सा वीडियो मैसेज भी भेजा था। इस वीडियो को सुन मिथुन चक्रवर्ती के आंसू निकल गए थे वह काफी इमोशनल हो गए थे, उस समय उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया था।

पिछले साल भी अस्पताल में भर्ती हुए थे Mithun Chakraborty

गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती पहले भी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती की साल 2022 में अस्पताल से एक फोटो काफी वायरल हुई थी जिसे देख फैंस काफी परेशान हो गए थे। उस समय कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थी। जिसके बाद उनके बेटे मिमोहचक्रवर्ती ने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर पूरी जानकारी शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पापा की किडनी में पथरी यानी कि स्टोन था जिसके वजह से वह अस्पताल में भर्ती हुए थे।

बता दें कि दिग्गज फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 73 साल के हो गए हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्में दी है। इसके अलावा एक्टर ने कई टीवी शोज में जज भी बने हैं। आखिरी बार उन्हें विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स में देखा गया है। इसके अलावा उन्होंने बंगाली फिल्म प्रजापति और काबुलीवाला में भी काम किया ।है फिलहाल इनकी कोई प्रोजेक्ट अभी नहीं चल रही है।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।