Saturday, September 23, 2023

धांसू है ये नई इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 39 मिनट में होगी चार्ज और देगी 450 km की रेंज; जाने कीमत?

MG4 Electric Car: देश भर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। हालांकि इस दौरान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हाई कीमत और लो रेंज लोगों को काफी परेशान कर रही है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में सिंगल चार्ज के साथ हाई रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कर का ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो आइये हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताते हैं जिसे कंपनी ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया है। खास बात यह है कि यह कार इस सेगमेंट में सबसे बेस्ट रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है। एमजी मोटर्स की ये धांसू फीचर से लैस इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च होगी। आइये हम आपकों इस कार कीमत से लेकर इसके फीचर तक सबकुछ डिटेल में बताते हैं…

MG4 Electric Car का बैटरी पैक कैसा होगा?

एमजी मोटर की नई MG4 EV कार के बैटरी पैक की बात करे तो बता दे कि ये एक फ्यूचरिस्टिक कार है, इसमें 51 kWh और 64 kWh बैटरी पैक ऑफर किया जा सकता है, जो 170 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। साथ ही इस कार का हाई बैटरी वर्जन 203 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। खास बात ये है कि MG4 EV कंपनी की हाई स्पीड कार होगी, जिसे WLTP-प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है।

7-इंच का होगा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

MG 4 EV Car में आपकों सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इस कार में और भी कई कनेक्टेड फीचर दिये गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स भी मिल रहे हैं। वहीं चालक की सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और एक 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

whatsapp

एक बार फुल चार्ज होने पर 452 km की रेंज

MG4 EV की सबसे खास बात ये है कि ये कार 10% से 80% तक चार्ज होने में सिर्फ 35 मिनट का समय लेती है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर ये 452 km तक चलने में सक्षम बताई जा रही है। बता दे ये कार सड़क पर 134.1 Bhp की पावर देती है। रिपोर्ट के मुताबिक एमजी की ये पावरफुल कार 150 kW के DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 39 मिनट में चार्ज हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक कंपनी MG 4 EV कार को अप्रैल 2024 तक लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है।

ये भी पढे- धांसू फीचर वाला Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉंच, सुपरफास्ट चार्जिंग और कम कीमत में देगा जबरदस्त मजा

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles