Maruti eVX: आ रही मारुति की पहली इलैक्ट्रिक कार, जाने कब और किस कीमत पर होगी लॉन्च

Maruti Suzuki eVX Launch, Maruti Suzuki eVX SUV: देश के तमाम हिस्सों में बढ़ती इलेट्करिक गाडि़यों की डिमांड के बीच मारुति सुजुकी ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। इस कड़ी में कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड बताया है। बता दे इस साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुती कंपनी की ओर से Maruti eVX कॉन्सेप्ट को शोकेस किया गया था।

खास बात ये है कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुती इस समय जीरो एमिशन कारों के प्रोडक्शन पर भी फोकस कर रही है। माना जा रहा है कि साल 2030 तक कंपनी 6 इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस कार की रेज की बात करे तो बता दे कि ये कार 550km सिंगल चार्ज रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है।

देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड

दुनिया भर के तमाम देशों में बढ़ इंडिया में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में इस समय टाटा नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी और टियागो ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारें सबसे ज्यादा सेल हो रही है। बता दे टाटा के अलावा किआ, हुंडई और एमजी जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की प्लानिग भी कंपनिया कर रही है।

कैसा है Maruti Suzuki eVX कै डिजाइन

ऐसे में बात मारुति सुजुकी की आ रही पहली ईवीएक्स की बात करें तो बता दे कि इसमें आपको दूसरी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही फ्रंट स्क्वायर लुक दिया गया है। साथ ही इस कार का एक्सटीरियर में फ्लैट नोज, ऊंचा बोनट और DRLs के साथ थोड़ी सिकुड़ी हेडलाइट दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रफ क्लैडिंग जैसे डिजाइन के साथ ये कार कार लवर्स को काफी अट्रैक्ट करेगी।

कैसा है Maruti Suzuki eVX का स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट के मुताबिक मारुती सीजुकी ईवीएक्स में 60kWh बैटरी पैक आपको मिल सकता है, जिसके साथ ये कार फुल चार्ज होने पर 550km की रेंज देने में सक्षम बताी जा रही है। साथ ही इसमें फोर-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा। बता दे मारुती की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में टचस्क्रीन और एंड्रायड ऑटो के साथ-साथ एपल कारप्ले से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स भी ऑफर किये गए हैं। साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, ABS टेक्नोलॉजी और डिजिटल डिस्पले जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

कब लॉन्च होगी Maruti Suzuki eVX?

मारुति सुजुकी ईवीएक्स के लॉन्च की बात करे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2025 में मारुति ईवीएक्स को लॉन्च किया जा सकेगा। हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इसके फीचर से लेकर लॉन्च तक से जुड़ी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Kavita Tiwari