Maruti Suzuki Grand Vitara SUV कार की धराधड़ हो रही बुकिंग, जाने आज बुक करेंगे तो कब मिलेगी?

मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में अपने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) मिड साइज एसयूवी कार को लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद से ही इस कार को लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बता दे इस कार की लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी 55,000 यूनिट्स की बुकिंग कर ली थी। ऐसे में इसकी डिलीवरी का वेटिंग पीरियड काफी लंबा चल रहा है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का वेटिंग पीरियड कितना है?

रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का वेटिंग पीरियड 5.5 महीने का चल रहा है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आज इस नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को बुक करता है, तो उसे यह कार अगले साल डिलीवर की जाएगी। ये कार सिर्फ फीचर और माइलेज के मामले में ही जबरदस्त नहीं है, बल्कि इसका स्पेसिफिकेशन भी काफी जबरदस्त है। ऑटो सेक्टर में मारुति ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा अर्बन क्रुजर हाईराइडर से है।

Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर्स क्या है?

कार निर्माताओं द्वारा इस कार को लेकर पहले ही पुष्टि कर दी गई है कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 6 ट्रिम्स- डेल्टा, सिग्मा, अल्फा, जेटा, जेटा + और अल्फा + के साथ मार्केट में उतारी जायेगी। Zeta+ और Alpha+ के अलावा, सभी ट्रिम्स 1.5L पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन (103bhp) में मिलेंगे।

इसके साथ ही इस कार में आपकों 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी मिलते हैं। इसमें आपकों डेल्टा ट्रिम से ऊपर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिये गए हैं। मालूम हो कि मारुति सुजुकी का ऑलग्रिप सलेक्ट एडब्ल्यूडी सिस्टम केवल जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही आपको मिलेगा। इसके अलावा Zeta+ और Alpha+ वेरिएंट में 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (114bhp) मिलेगा, इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

Maruti Suzuki Grand Vitara के ये फीचर है जबरदस्त

इसके साथ ही बात अगर इस कार के दूसरे फीचर जैसे Zeta+ और Alpha+ ट्रिम्स की करे, यो इसमें कई खास फ़ीचर्स दिये गए हैं, जैसे- लेदर स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, 7.0-इंच फुल्ली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक लेदर सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटर , डैशबोर्ड एंबियंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अपग्रेडेड साउंड सिस्टम, पडल लैम्प्स, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-टोन कलर , डार्क ग्रे फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स स्कीम भी दी गई है।

सुरक्षा के लिए दी गई 3-पॉइंट सीट बेल्ट

इसके अलावा इसके स्टैंडर्ड फिटमेंट की सूची में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री एंड गो, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, ऑटो एयर कंडीशनिंग,  डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड के साथ ईएसपी, आइसोफिक्स माउंट और साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर सभी सेटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट भी दिये गए है

Share on