क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अब क्रिकेट के मैदान मे खेलते हुए नज़र नहीं आएँगे, उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपने संन्यास की घोषणा की है। संन्यास के साथ ही उनके शानदार क्रिकेट कैरियर का समापन हो गया। अपनी तेज यॉर्कर गेन्दबाजी के लिए वे काफी मशहूर थे, इस हूनर के दमपर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मे ना केवल अपनी जगह बनाई बल्कि अपना धाक भी जमाया।
टेस्ट, वन डे और टी 20 क्रिकेट मे मलिंगा की गेन्दबाजी ने कई दिग्गज ख़िलाड़ी को अपना शिकार बनाया। आईपीएल में उन्होंने सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया, अब तक कोई भी इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाया है।
ऐसी हुई थी पत्नी तान्या से मुलाक़ात
खेल के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी मलिंगा चर्चा में बने रहते हैं। वे काफी समय तक मुंबई इंडियन टीम का भी हिस्सा रहे। उनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। उनकी पत्नी तानिया मिनोली पेरेरा के साथ उनकी पहली मुलाक़ात बेहद रोमांटिक रही थी।
पहली ही नजर मे हुए बोल्ड यॉर्कर किंग
मलिंगा एक बार एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए हिक्क्दुआ के एक होटल मे ठहरे हुए थे, पहली बार तभी उन्होने तानिया को देखा था। तानिया उस समय कंपनी मे एक इवेंट मैनेजर थी, पहली ही नज़र मे मलिंगा तानिया की खुबसुरती मे क्लीन बोल्ड हो गए थे।
ऐसे बनी फिर आगे दोनों मे बात
दुसरी बार वे दोनों गाले के एक होटल में मिले थे। तब उन्होंने अपना फोन नंबर शेयर किया, यही से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। फिर एक दिन मलिंगा ने तानिया से अपने दिल की बात कह दी और उन्हें प्रपोज किया। 22 जनवरी 2010 उन्होंने शादी कर ली और अब उनदो नों के दो बच्चे हैं।
मलिंगा की एक प्यारी सी हैप्पी फैमली है। लेकिन एक बार खिलाड़ी थिसारा परेरा के साथ उनका विवाद बढ़ गया था। दरअसल मलिंगा की पत्नी तानिया ने थिसारा पर आरोप लगाया था कि श्रीलन्काई टीम मे जगह बनाने के लिए उन्होने देश के खेल मंत्री से संपर्क किया था। इसके जवाब मे परेरा ने सोशल मीडिया पर उन्हें करारा जवाब दिया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024