‘बॉलीवुड नहीं, लेकिन ‘पान मसाला’ Mahesh Babu को अफॉर्ड कर सकता है’, जाने कितनी मिलती है फीस

इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) में एक अलग ही सोशल मीडिया वॉर (Social Media War) चल रही है। इस हंगामे की शुरुआत महेश बाबू (Mahesh Babu) के उस बयान से हुई थी, जब उन्होंने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूछे गए सवाल के बयान में कहा कि- बॉलीवुड इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती, इसलिए वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में उनका यह बयान (Mahesh Babu On Bollywood) अब उनके लिए हर दिन नए हंगामे की वजह बनता जा रहा है।

Mahesh Babu

whatsapp channel

google news

 

महशे बाबू के जी का जंजाल बना बयान

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब महेश बाबू से यह सवाल पूछा गया कि- क्या वह बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता… उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम फैंस ने इस पर उनकी जमकर क्लास लगाई। महेश बाबू के जी का जंजाल बने इस बयान पर अब एक नया ही घमासान मच गया है।

Mahesh Babu

पान मासाला ऐड कर फंसे महेश बाबू

इस बीच महेश बाबू का एक विज्ञापन उनके लिए नई मुसीबत की वजह बन गया है। दरअसल ये विज्ञापन महेश बाबू ने एक पान मसाला (Mahesh Babu Pan Masal Ad)  को लेकर किया है। इस पान मसाला ऐड में नजर आए महेश बाबू को अब सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स उनकी ना सिर्फ जमकर क्लास लगा रहे हैं, बल्कि साथ ही उन्हें उनके बयान के लिए खरी-खोटी भी सुना रहे हैं।

महेश बाबू के इस विज्ञापन के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगाई है। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- आपको बॉलीवुड नहीं, लेकिन पान मसाला जरूर एफोर्ड कर सकता है। तो ही एक यूजर ने लिखा कि- मुझे लगता है कि केवल टीएफआई टॉलीवुड सितारे जैसे महेश बाबू को पान मसाला उत्पाद बेचने की अनुमति देते हैं, जबकि बाकियों को उल्टा सीधा कहा जाता है… अच्छा डबल स्टैंडर्ड है।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ एक पान मसाला ऐड किया था, जिसके बाद अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Share on