कैप्टन कूल माही एक बार फिर से चर्चा मे बने हुए हैं, वे ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। उनके एक स्टाइल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इससे पहले उनकी एक तस्वीर आई थी, जिसमें वे क्लसिक जर्सी मे थे। उनकी यह तस्वीर भी खूब पसंद की गई थी। अब उन्होंने नया हेयर स्टाइल दिखाकर दर्शकों को चौका दिया है। वे एकदम नये रूप मे सामने आये है।

शुक्रवार को उन्होंने अपनी कई तस्वीरे ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद उनके फैन लगातार उनकी तस्वीरो पर चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोग इसे क्यूट बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग डैशिंग कहकर उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो धोनी को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें इस तरह के हेयरस्टाइल से बचना चाहिए, क्योंकि उनका यह लुक उनकी गम्भीरता और कैप्टन कूल की छवि पर बट्टा लगा सकता है। फिलहाल उनके इस लुक से ट्विटर पर जबरदस्त बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग प्यार जता रहे हैं, इन सबके बीच धोनी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

उनके इस नई लुक को देखकर आईपीएल मे उनके आरम्भिक दिनों की यादें भी ताजा हो गई। लोगों की राय चाहे जो भी हो लेकिन धोनी का यह लुक इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जैसे ही मशहूर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने ट्विटर हैंडल से कैप्टन कूल की कुछ तस्वीरे साझा करते हुए लिखा ” लीजेन्ड धोनी स्पोर्ट्स ए डैशिंग लुक। हमारे लीजेन्ड महेन्द्र सिंह धोनी के लिए इस हेयर कट और दाढ़ी को करने मे बहुत मजा आया। इसके बाद धोनी के इस लुक पर एक से एक प्रतिक्रियाए आने लगी।
इससे कुछ दिन पहले भी हुए थे ट्रेंड

इससे पहले मंगलवार को भी कैप्टन कूल चर्चा मे आ गए थे क्योकि क्लासिक जर्सी मे उनकी तस्वीर वायरल हो गई थी जिसे पहनकर उन्होंने एक विज्ञापन की शूटिंग की थी। फिल्म निर्माता फराह खान ने उन्हें विज्ञापन की शूटिंग के लिए निर्देशित किया था, जिसके बाद उनकी तस्वीरे पोस्ट करते हुए लिखा था, आज तो मैं धोनी की फैन हो गई।उसने शूटिंग मे स्पोर्ट बॉय से लेकर् हर एक उपस्थित सज्जन जी साथ तस्वीरे खिंचवाई, मुस्कुराते हुए , लगातार खुश, मजा आ गया इस आदमी को देखकर। फराह के इस पोस्ट के बाद फैन ने धोनी के लुक के खुब तारीफ़ की थी।बता दे कि धोनी ने पिछले साल अगस्त मे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, वे युएई मे सितम्बर मे होने वाले आइपीएल मे जबरदस्त एक्शन मे नज़र आएँगे।