धोनी पर भी चढ़ा इलेक्ट्रिक कार का खुमार, सिंगल चार्ज मे 700 किमी चलने वाली इस कार दिखे घूमते; जाने कीमत

Mahendra Singh Dhoni Electric Car: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाइक और कार क्रैज के बारे में हर कोई जानता है। वही अब धोनी ने अपनी इस कार और मोटरसाइकिल कलेक्शन में एक नई कार को जोड़ लिया है, हालांकि बता दें कि यह महेंद्र सिंह धोनी के कार कलेक्शन में शामिल हुई पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसका नाम Kia EV6 है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर आपको 700 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। ऐसे में आइए आपको इस इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की खासियत, कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ट्विटर पर दिखाई Kia EV6 की पहली झलक

महेंद्र सिंह धोनी ने इस नई Kia EV6 कार की पहली झलक ट्विटर के जरिए सामने आई है। टि्वटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धोनी अपने क्रिकेट फ्रेंड ऋतुराज गायकवाड और केदार जाधव के साथ कार में मस्ती करते और घूमते नजर आ रहे हैं। यह कार ग्रे कलर की है। कार नई है और इस बात का अंदाजा आप इस पर लगे टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नंबर से लगा सकते हैं।

mahendra singh dhoni electric car

Kia EV6 की 200 यूनिट सेल आउट

बता दें कि किआ कंपनी ने अब तक इस कार की सिर्फ 200 यूनिट को ही कंपलीटली बिल्ड यूनिट के तौर पर मंगवाया था। फिलहाल इस गाड़ी की सभी यूनिट बिक चुकी है। वहीं कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी साझा की है कि वह जल्द ही इसकी और यूनिट्स को मंगाने वाली है, क्योंकि मार्केट में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।

whatsapp channel

google news

 

mahendra singh dhoni electric car

Kia EV6 की कीमत क्या है

बता दें किआ कंपनी ने भारत में अपनी Kia EV6 के दो वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस कार का पहला फ्रंट-माउंटेड सिंगल मोटर के साथ टू-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन से लैस है, जिसकी कीमत 59.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम बताई जा रही है। मालूम हो Kia EV6 का यह वेरियंट 229 पीएस तक पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है। वहीं इसका दूसरा वेरियंट ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन बताया जा रहा है, जो 325 पीएस पावर आउटपुट और 605 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। बता दे इसकी कीमत पहले वाले वेरियंट से ज्यादा करीबर 64.95 लाख रुपए एक्स-शोरूम बताई जा रही है।

Share on