बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी जिंदगी दूर से तो काफी चकाचौंध से भरी हुई नजर आती है, लेकिन असल में वह दर्द से गुजर रहे होते हैं। हाल ही में अपनी कुछ इसी तरह की जिंदगी का खुलासा इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कंट्रोवर्शियल शो लॉकअप (Kangana Show Lock UPP) का हिस्सा बनें टेलीविजन के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा (Karavir Bohra) ने किया। उन्होंने बताया कि कई सालों से वह पाई-पाई के लिए मोहताज (Karanvir Bohra Debt Ridden) हो गए हैं। उनकी हालत बहुत बुरी है। उनकी जगह कोई और होता तो सुसाइड कर लेता।
कंगना के शो में करणवीर का खुलासा
करणवीर बोहरा ने इस दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े सबसे बड़े राज से पर्दा उठाया। उन्होंने कहा- मैं कर्ज में बुरी तरह से डूब चुका हूं। हालत ऐसी है कि सिर से लेकर पैर तक कर्ज में डूबा हुआ हूं। मेरे ऊपर पैसा ना चुका पानी की वजह से तीन से चार के मुकद्दमें भी चल रहे हैं ।साल 2015 से अब तक जो कमाया वह सब कर्ज चुकाने में चला गया। मुझे कई बार इतना ज्यादा बुरा लगता है, खुद के लिए और परिवार के लिए कि मैं आखिर अपने परिवार को क्या दे रहा हूं।
करणवीर बोहरा ने कहा कि मैं आज इस स्थिति में हूं, जहां कोई और होता तो वह सुसाइड कर लेता। करणवीर ने आगे कहा कि मेरे लिए यह शो एक लाइफ लाइन है… इसके बाद वह इमोशनल हो गए।
View this post on Instagram
बात करणवीर बोहरा के वर्क फर्ंट की करें तो बता दे उन्होंने टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। करणवीर बोहरा ने फिल्म तेजा से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म में वह पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में भी कई सीरियल्स में काम किया।
फिल्मों में करणवीर बोहरा का सिक्का खासा नहीं चला। इसके बाद वह टेलीविजन की दुनिया में आ गए और अब तक उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू है, कुसुम, शरारत, कसौटी जिंदगी की, पिया के घर जाना है, क्या हादसा क्या हकीकत, कुबूल है और नागिन जैसे कई टीवी सीरियल्स किए हैं।