LIC के कर्मचारियों और एजेंट्स की हुई बल्ले-बल्ले, पेंशन, कमीशन और ग्रेच्‍युटी में हो गई बढ़ोतरी

LIC Latest News: एलआईसी ने अपने लाखों कर्मचारियों को और एजेंट को बड़ा खुशखबरी दिया है। अब LIC ने कर्मचारियों और एजेंट के ग्रेच्युटी और पेंशन को बढ़ा दिया है। इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया है साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस बारे में शेयर बाजार को भी जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय की तरफ से 2023 सितंबर में एलआईसी एजेंट और यहां काम करने वाले बाकी कर्मचारियों के लिए कई ऐलान किए गए थे।

वित्त मंत्रालय के तरफ से एलआईसी एजेंट और कर्मचारियों के लाभ के लिए ग्रेच्युटी सीमा और पारिवारिक पेंशन में वृद्धि कर दिया गया है। ग्रेच्‍युटी 3 से 5 लाख रुपए हो गई है, फैमिली पेंशन की दर को 30 फ़ीसदी और रिन्‍यूअल कमीशन दोबारा चालू करने के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है।

LIC Latest News: टर्म इंश्योरेंस कवर को एलआईसी ने बढ़ाया

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस कवर को 3000 से लेकर 10 हजार था जिसे अब बढ़ाकर 25 से डेढ़ लाख कर दिया गया है। इससे एजेंट के परिवार को बेहतर सुरक्षा कवर का फायदा मिलेगा। वहीं कर्मचारियों के परिवारों के लिए 30 फ़ीसदी की दर से फैमिली पेंशन देने की मंजूरी दी गई है।

रिन्युअल कमीशन फिर हुई बहाल

भारतीय जीवन बीमा निगम नियम 2017 में बदलाव करके एजेंट के लिए केवल ग्रेजुएट सीमा ही नहीं बढ़ाई गई है बल्कि रिन्युअल कमीशन को भी फिर से बहाल कर दिया गया है। इस बड़े फैसले से एलआईसी एजेंट को राहत मिलेगी और अब एलआईसी ने फिर नियुक्त किए गए एजेंट को भी रिन्युअल कमीशन पाने का हकदार माना है।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Indian Railways: ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट के वाबजूद दलाल कैसे दे देता है कंफर्म टिकट? जानिए क्या है वो ट्रिक !

बिजनेस बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं एजेंट

एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और एलआईसी के देश भर में एजेंट नेटवर्क है। एलआईसी के लगभग 13 लाख एजेंट का कंपनी का कारोबार बढ़ाने में योगदान देते हैं और एलआईसी का बाजार पंजीकरण लगभग 5 लाख करोड रुपए तक हो गया है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में ज्यादा सामान लेकर चढ़ने पर लगेगा फाइन, जुर्माने से बचने के लिए करें यह काम

Share on