LIC Best Scheme: किस्मत बनाने वाली LIC स्कीम, मिलेगा 110 परसेंट का रिटर्न, मिडिल क्लास वाले के लिए वरदान

LIC Best Scheme: कोई भी आदमी छोटा या बड़ा किसी भी प्रकार का जॉब करें लेकिन वह अपने भविष्य को महफूज बनाना चाहता है. मिडिल क्लास वाले अक्सर अपने भविष्य के लिए पैसे जोड़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास ज्यादा पैसा नहीं होता है कि वह अपने भविष्य के लिए कहीं इन्वेस्टमेंट कर सके. लेकिन LIC मिडिल क्लास वाले लोगों के लिए एक शानदार योजना लेकर आई है.

LIC की भाग्य लक्ष्मी योजना एक सूक्ष्म बीमा योजना है. यह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए शुरू किया गया है. सबसे बड़ी बात है इस पर जीएसटी लागू नहीं होता है और भाग्यलक्ष्मी योजना में एक टर्म प्लान के साथ-साथ रिटर्न प्रीमियम प्लान भी मिलता है. इस स्कीम में जो भी प्रीमियम चुकाया जाता है उसे पर टर्म इंश्योरेंस मिलता है इसके साथ ही मैच्योरिटी पर आपको 110% वापस भी मिलता है.

एलआईसी भाग्यलक्ष्मी योजना (bhagya lakshmi plan lic) निवेश बचत और बीमा पॉलिसी के रूप में जानी जाती है. इसमें बीमा धारक को गारंटीड 110% का भुगतान एलआईसी के तरफ से किया जाता है और अगर बीमा धारक के किसी कारण उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारा पैसा मिलता है.

यहाँ समझे पूरा प्लान

उदाहरण के लिए समझे कि, अगर महेश नाम का इकलौता कमाने वाला किसी परिवार में एक सदस्य है और उसके परिवार में उसके बच्चे और पत्नी है. महेश ₹50,000 वाली 15 साल मैच्योर होने वाली एलआईसी का भाग्य लक्ष्मी योजना प्लान (bhagya lakshmi plan) लेता है और सालाना प्रीमियम की भुगतान करता है. लगभग 13 साल तक प्रीमियम का भुगतान करने पर और चुने गए भुगतान विकल्प के कारण उन्हें अपने प्रीमियम पर दो परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा. अगर इस प्रीमियम के दौरान महेश की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ₹50,000 की राशि दी जाएगी. और यदि महेश प्रीमियम मैच्योर होने तक जिंदा रहता है तो उसे 110 परसेंट रिटर्न दिया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bihar Board 11th Admission 2024 : जहां से मैट्रिक पास वहीं इंटर में होगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

Also Read: एक दिन में UPI से कितना रुपया भेज सकते हैं? क्या है पैसे भेजने का लिमिट; जानिए

जानिए क्या है इस योजना के खासियत: LIC Best Scheme

  • एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी योजना की न्यूनतम बीमा राशि ₹20,000 की है.
  • इसकी अधिकतम बीमा राशि ₹50,000 की है.
  • इस योजना में प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना या एक मुफ्त भी किया जा सकता है.
  • इस योजना में वार्षिक मोड प्रीमियम में आपको दो परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा.
  • छमाही मोड में भुगतान करने पर आपको प्रीमियम में एक परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा.
  • एलआईसी की भाग्य लक्ष्मी पॉलिसी की अवधि न्यूनतम 7 साल और अधिकतम 15 साल की होती है.
  • इसका लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 55 साल के बीच होनी चाहिए.
Share on