दुबई में क्यों इतना सस्ता मिलता है सोना? जाने क्या है इसके पीछे की वजह

Knowledgeable Fact: अक्सर आपने सुना होगा कि दुबई में सोना सस्ता मिलता है और यही वजह है कि लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से दुबई से सोना मांगवाते हैं. लोगों में दुबई से सोना खरीदने की चाहत देखने को मिलती है.

भारत के मुकाबले दुबई में सस्ता है सोना(Knowledgeable Fact)

भारत में हर व्यक्ति सोना खरीदना चाहता है लेकिन उसकी कीमत अधिक होने की वजह से लोग खरीद नहीं पाते है. क्या आपको पता है भारत के मुकाबले दुबई में सोने की कीमत कम है. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों.

Also Read:Gold Silver Price: सोने चांदी के रेट में फिर आई गिरावट, जानिए आज का ताजा रेट

दुबई में कम लगता है इंपोर्ट ड्यूटी

दुबई में भारत के मुकाबले सस्ता सोना होने का वजह इंपोर्ट ड्यूटी है. भारत में जहां सोना आयात करने पर शुल्क देना होता है वहीं दुबई मे सोने आयात करने पर कोई शुल्क नहीं देना होता है. सोनी आयात करने में शुल्क नहीं देने की वजह से यहां पर सोने का रेट कम हो जाता है लेकिन भारत में सोना आयात करने पर शुल्क देना होता है इसलिए यहां सोने का रेट ज्यादा है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: पटना से चलने वाली इन ट्रेनों की रफ्तार हो जाएगी 160 kmph, ट्रेनों के डब्बे में भी बनेगें मॉडर्न

मीडिया रिपोर्ट की माने तो रेट में इस फर्क के कारण लोग दुबई से ज्यादा सोना खरीदते हैं. हालांकि उन्हें इंपोर्ट ड्यूटी देनी होती है. दुबई में भारतीय गहनों की अच्छी मांग है,यही वजह है कि वहा भारत के हर प्रमुख ज्वेलरी का ब्रांड स्टोर है. हालांकि भारत में जहां सोने की मेकिंग चार्ज 7 फीसदी है वही दुबई में 25 % दिए. इसलिए दुबई में जब सोने का गाना बनाया जाता है तो सोने की कीमत अधिक हो जाती है. हालांकि अधिकतर लोग भारत का सोना अच्छा मानते हैं और भारत से ही सोने के गहने खरीदते हैं.

Share on