4 Blade Vs 3 Blade Fan: बढ़ती गर्मी के साथ लोगों ने अपने घर के पंखे, एसी, कूलर को बदलना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी अपने सीलिंग फैन को बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं और मार्केट में मौजूद अलग-अलग तरह के सीलिंग फैन देखकर कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर कौन सा सीलिंग फैन आपके लिए बेस्ट रहेगा? कौन सा सीलिंग फैन अच्छी हवा देता है? मौजूदा समय में बाजार में तीन और चार ब्लेड वाले कई अलग-अलग तरह के पंख मौजूद हैं, जो ग्राहकों की कंफ्यूजन को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इसकी वजह से परेशान हो रहे हैं, तो आइए हम आपके इस कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं।
तीन ब्लेड वाले पंखे की खासियत(4 Blade Vs 3 Blade Fan)
बाजार में तो वैसे 3 और 4 के अलावा 5 और 6 ब्लेड वाले पंखे भी मिलते हैं, लेकिन लोग ज्यादातर घरों में 3 या 4 ब्लेड वाले पंखे लगाना ही मंजूर करते हैं। ब्लेड़ों की संख्या को लेकर अक्सर लोगों को एयर फ्लो की चिंता सताती है। वही इस दौरान कई बार लोग अपोजिट और रेजिस्टेंस को भूल जाते हैं। ठीक-ठाक हवा के लिए तीन ब्लेड वाले सीलिंग फैन आइडियल फन माने जाते हैं, क्योंकि यह कम फिक्शन के साथ काम करते हैं।
चार ब्लड वाले सीलिंग फैन की खासियत
अब बात 4 ब्लेड वाले सीलिंग फैन की करें तो बता दें कि यह ठंडी जगह पर या एयर कंडीशनर के साथ सप्लीमेंट के तौर पर अच्छे से काम करते हैं। चार ब्लेड वाले पंखे एक की ठंडी हवा को कमरे में चारों तरफ फैलाने का काम बखूबी करते हैं। इसलिए पश्चिमी देशों में चार ब्लड वाले पंखों का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
ये भी पढ़ें- मौका है लूट लो! 999 रुपये में खरीदे Jio Bharat फोन, इस दिन से शुरु हो रहीं amazon sale
भारत में तीन ब्लेड वाले पंखे ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं, क्योंकि यह कम बिजली खपत के साथ-साथ एसी के साथ भी काम आते हैं। भारत में आज भी ज्यादातर घरों में तीन ब्लड वाले पंखे ही इस्तेमाल किए जाते हैं। वहीं भारत में अभी भी करोड़ों की तादाद में ऐसे घर हैं, जिनमें एसी इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं।
सस्ते और बेहतरीन होती है 3 ब्लेड वाले पंखे
इस अंतर के साथ अब आप यह तो समझ गए होंगे कि चार ब्लेड वाले पंखों की तुलना में तीन ब्लेड वाले पंखों की स्पीड ज्यादा होती है। बाजार में तीन ब्लेड वाले पंखे चार ब्लेड वाले पंखों की तुलना में सस्ते भी होते हैं। हालांकि ये बात अलग है कि 4 ब्लेड वाले पंखे 3 ब्लड वाले पंखों की तुलना में ज्यादा खूबसूरत होते हैं। यही वजह है कि इन्हें महंगे लग्जरी होटल में लगाया जाता है।
ये भी पढे- हैक होने से पहले फोन से इन 43 ऐप्स को तुरंत करें डिलीट, Google ने प्ले स्टोर से किया बैन; जाने वहज
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024