हैक होने से पहले फोन से इन 43 ऐप्स को तुरंत करें डिलीट, Google ने प्ले स्टोर से किया बैन; जाने वहज

Google banned apps : बदलते दौर में आज बिना एंड्राइड फोन लाइफ को इमेजिन करना भी नामुमकिन है। ऐसे में अगर आप भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कुछ ऐप से अपने फोन को सेफ रखने की जरूरत है। वरना आप किसी भी सेकंड हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। बता दे गूगल ने आज एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है। इस दौरान गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कई एप्लीकेशन को बैन कर दिया है। ऐसे में अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई एप्लीकेशन ,है तो उसे तुरंत ही डिलीट कर दें।

गूगल ने बैन किए प्ले स्टोर से 43 ऐप्स(Google banned apps)

लगातार बढ़ रहे हैंकिंंग के मामलों को देखते हुए गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कई सारे ऐप को बैन कर दिया है। गूगल ने यह फैसला अपने यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है। इसके साथ ही गूगल ने स्मार्टफोन के इन सभी संदिग्ध ऐप को अपने मोबाइल से हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं। गूगल ने कहा है कि यह आपकी सेफ्टी और आपकी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप आपकी मंजूरी के बिना तब भी एक्टिव रहते हैं, जब फोन की स्क्रीन बंद हो जाती है जिसकी वजह से मोबाइल की बैटरी लगातार खर्च होती है।

यह बात तो सभी जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई सारे संदिग्ध ऐप्स हैं, जो आपके फोन का डाटा और बैटरी लगातार इस्तेमाल करते हैं। वही हाल ही में इस बात का खुलासा मैंकेफी की सिक्योरिटी टीम ने किया है। उन्होंने बताया है कि गूगल के प्ले स्टोर से ऐसे 43 ऐप की पहचान की गई है, वहीं पहचान के बाद इन सभी 43 ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर बैन कर दिया गया है।

Also Read:  इस एक गलती से सिर्फ आपका SIM नहीं बल्कि पूरा फोन हो जाएगा ब्लॉक, TRAI ने बनाया नया नियम, जाने डीटेल्स

किन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर ने किया बैन?

गूगल ने प्ले स्टोर से कुल 43 ऐप्स को बैन किया गया है, जिसमें बारो टीवी, वाच रियलटाइम टीवी डीएमबी, स्ट्रीमकर लाइव स्ट्रीमिंग, न्यूजलाइव, रिंगटोन फ्री म्यूजिक, आलप्लेयर, म्यूजिक बड़ा, म्यूजिक डाउनलोडर, बारो, डीएमबी ऐप, मोबाइल रिकवरी ऐप, लाइव प्ले, पबजी मोबाइल (KR), एटी प्लेयर, एमएम म्यूजिक जैसे ऐप शामिल है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- मोबाइल हो जाए चोरी तो नहीं हो परेशान, सरकारी पोर्टल पर ऐसे करें कंप्लेन तुरंत होगा ट्रैक

इसके साथ ही गूगल ने इस तरह के और भी सभी ऐप्स को बैन कर दिया है। इनमें से कई ऐप तो ऐसे हैं, जिन्हें 2.5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ऐसे में अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप है। तो उसे तुरंत ही डिलीट कर दें, वरना आप किसी भी वक्त हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।

Share on