KGF के मशहूर एक्टर का निधन, यश के साथ निभाया था ये किरदार, शोक में डूबी इंडस्ट्री

KGF Fame Actor Krishna G Rao Death: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से मातम पसर गया है। साल 2022 जाते-जाते भी एक नया जख्म दे गया है। दरअसल केजीएफ (KGF) फेम एक्टर कृष्णा जी राव (Krishna G Rao Pass Away) ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 70 साल की उम्र में उन्होंने बेंगलुरु के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इतनी कम उम्र में कृष्णा जी राव का अचानक से चले जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सदमा है।

नहीं रहे केजीएफ के कृष्णा जी राव

कृष्णा जी राव ने अपनी दमदार अदाकारी से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाया है। 70 साल के कृष्णा जी राव ने हाल ही में केजीएफ फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और हर किसी का दिल अपनी अदाकारी से जीत लिया था। इस फिल्म के बाद बैक टू बैक वह करीबन 30 फिल्मों में नजर आए थे। बता दे कृष्णा जी राव की तबीयत हाल ही में खराब हुई, जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

केजीएफ में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

कृष्णा जी राव की जांच कर रहे डॉक्टर उनकी हालत लंबे समय से नाजुक बता रहे थे। ऐसे में उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। कृष्णा जी राव उम्र से जुड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे थे। केजीएफ के बाद उनकी पहचान और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही थी। कृष्णा जी राव के किरदार की बात करें तो उन्होंने अपने अभिनय से केजीएफ के यश की जिंदगी में एक नया मोड़ लिया था। फिल्म में वह अंधे बूढ़े का किरदार निभाते नजर आए थे, जिन्हें देखने के बाद रॉकी के अंदर की इंसानियत जाग गई थी और यही इस फिल्म का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट भी बने थे।

whatsapp channel

google news

 

लगातार 30 फिल्मों में किया काम

याद दिला दे साल 2018 में केजीएफ चैप्टर वन रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के बाद कृष्णा जी राव को करीब 30 फिल्मों के बैक-टू-बैक ऑफर मिले थे। एक इंटरव्यू के दौरान खुद उन्होंने इस बात का जिक्र किया था और बताया था कि आखिर उन्हें प्रशांत नील की केजीएफ फिल्म कैसे मिली।

कृष्ण जी राव ने उस किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि एक दिन उन्हें ऑडिशन के लिए कॉल आया था और उन्होंने अपने ऑडिशन में सभी को खुश कर दिया था। मेकर्स ने इसके बाद उन्हें इस फिल्म के लिए साइन कर लिया और इस फिल्म ने उनकी किस्मत खोल कर रख दी थी। इस फिल्म को करने के बाद उन्हें लगातार बैक-टू-बैक 30 फिल्मों के ऑफर मिले थे।

Share on