धूप से दौडेगी ये कार, सोलर पैनल से लैस है पूरी बॉडी, नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की जरूरत; जाने कीमत?

World First Solor Car: लगातार बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price Today) के कारण इन दिनों कार निर्माता कंपनियों के बीच लोगों को बेहतर विकल्प देने की होड़ मची हुई है। इस कड़ी में हर कंपनी अपनी कारों की तकनीक में बदलाव के साथ जहां एक और इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car Launch) को आने वाले दिनों का भविष्य बता रही है, तो वही जल्द ही दुनिया में सोलर कारें (Solor Car Launch) भी सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। दरअसल हाल ही में डच कंपनी ने दुनिया की पहली सोलर कार बनाने का दावा किया है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। इस कार को इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में आइए हम आपको दुनिया की सबसे पहली सोलर कार की कुछ खासियत (Solor Car Feature) और कीमत (Solor Car Price) सब कुछ बताते हैं।

Solor Car

सोलर पैनल से लैस होगी पूरी बॉडी

इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के तौर पर आने वाली सोलर कार की पूरी बॉडी में सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार को बनाते समय इसकी बॉडी में सोलर पैनल को फिट करने का खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा इस सोलर पैनल की मदद से धूप निकलते ही यह कार अपने आप अपनी यात्रा के लिए शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इस कार में लगे बैटरी पैनल की भी धूप से अपने आप चार्जिंग शुरू हो जाएगी।

क्या होगा सोलर कार का नाम

जानकारी के मुताबिक सोलर कार को लाइटइयर0 के नाम से मार्केट में लांच किया जा सकता है। इस कार में 60 किलो वाट की बैटरी का पैनल अटैच किया जाएगा, जो फुल चार्ज होने पर 700 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम बताई जा रही है। यह कार उन देशों में लांच की जाएगी जिन देशों में सर्दी कम और धूप ज्यादा पड़ती है। इस कार को महीनों तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

whatsapp channel

google news

 

Solor Car

क्या है सोलर कार की कीमत

बात सोलर कार की कीमत की करें तो बता दें कि इस कार की शुरुआती कीमत 2.1 करोड रुपए निर्धारित की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हर हफ्ते इस कार की एक यूनिट का उत्पादन करेगी। अब तक कंपनी को पहले से ही इस कार की 150 बुकिंग मिल चुकी है।

ये होगी देश की पहली सोलर कार

देश की पहली सोलर कार का नाम लाइटइयर0 रखा गया है। इस कार को नीदरलैंड में स्थित स्टार्टअप लाइटइयर की डच कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इसे तैयार करने में 6 साल का समय लगेगा। इस कार को एलन मस्क की टेस्ला के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसे में यह साफ है कि देश की यह पहली सोलर कार एलन मस्क की टेस्ला कंपनी को जबरदस्त टक्कर दे सकती है।

Share on