Karan Deol And Drisha Acharya Weeding Photos And Video: करण देओल की शादी का जश्न जोरों शोरों से शुरू हो गया है। पूरा देओल परिवार करण देओल और दृषा रॉय की शादी के जश्न में झूमता नजर आ रहा है। वही अपने पोते की बहू लेने धर्मेंद्र बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ करण देओल की बरात लेकर चल पड़े हैं। करण देवल की शादी के लेटेस्ट वीडियो में यह नजर आ रहा है कि वह दूल्हे का सेहरा सजा घोड़ी पर चढ़ चुके हैं और अपनी दुल्हनिया तृषा को लेने निकल भी पड़े हैं।

दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़े करण देवल
करण देओल की शादी में मीडिया उनके पल-पल की अपडेट को सोशल मीडिया के जरिए साझा कर रहा है। इस कड़ी में पैपराजी ने करण देओल की शादी का आज एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें दूल्हे राजा बने करण घोड़ी पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं। करण ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है और उनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही है। चेहरे की चमक दूल्हे राजा को और भी खूबसूरत बना रही है।

दादा धर्मेंद्र और पापा सनी संग बारात लेकर चल पड़े दूल्हे राजा
वहीं दूसरी वीडियो में करण देवल के दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल व अभय देओल उनकी बारात लेकर जाते नजर आ रही है। वीडियो में सुपरस्टार हीमैन धर्मेंद्र ने ब्राउन कलर का कोट पहना हुआ है, जिसमें धर्मेंद्र बेहद खूबसूरत और हैंडसम लग रहे हैं वही बेटे की शादी में सनी देओल ने ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी है और चाचा बॉबी देवल पर्पल कलर की शेरवानी में नजर आए हैं। अभय देओल ने इस दौरान क्रीम कलर की शेरवानी के साथ अपने भतीजे की शादी में जमकर नाचना और मस्ती करना भी शुरू कर दिया है।