स्मार्टफोन से भी सस्ती कीमत मे आ रहा Jio Laptop, जानिए कब होगा लॉन्च और कीमत

New JioBook: टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपना परचम लहराने के बाद अब जिओ लैपटॉप इंडस्ट्री में नंबर वन बनने की ताक देख रहा है। इस कड़ी में जिओ ने भारत में पिछले साल अक्टूबर 2022 अपना पहला लैपटॉप जिओ बुक को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप पर कीमत ₹20000 थी अब। जियो फिर से नई लैपटॉप New JioBook लांच करने का ऐलान किया है। जिओ की तरफ से आने वाले नए लैपटॉप की कीमत भी काफी कम रहेगी

रिलायंस जियो ने भारत में दूसरा लैपटॉप New JioBook लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है ।कंपनी इसी महीने के अंत तक  JioBook का नया सस्ता वेरिएंट New JioBook लॉन्च करेगी। भारत में इस लैपटॉप के लांचिंग से पहले जिओ ने  ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने नए जियो बुक लैपटॉप के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के टीज़ जारी किया है। तो आइए इस लैपटॉप के बारे में डिटेल से जानते हैं।

कब लॉंच होगा New JioBook

जिओ के द्वारा भारत में जिओ बुक के नए वेरिएंट यानी कि New JioBook को 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। अमेजॉन पर जारी टीज़ के मुताबिक इस नए वेरिएंट में इंटरटेनमेंट और गेमिंग का भरपूर डोज मिलेगा। यह  लैपटॉप आपको 4G कनेक्टिविटी का ऑफर भी देगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह लैपटॉप WIFI भी सपोर्ट कर सकती है। लॉन्चिंग के बाद लैपटॉप को जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट खरीदी जा सकती है।

Jio Laptop के फीचर्स

New JioBook के लैपटॉप के फीचर्स को देखें तो इसमे जियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। लैपटॉप में जिओ के कई सारे एप्स का भी सपोर्ट दिया जाएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में 5000 एमएच की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसे एक बार फुल चार्ज कर दिन भर लैपटॉप को चलाया जा सकता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में वेबकैम के फीचर भी मौजूद रहेंगे जिससे आप ऑनलाइन क्लास मीटिंग अटेंड कर सकते हैं।

क्या रहेगी कीमत

New JioBook Price- 32GB इंटरनल स्टोरेज के  साथ ही 2GB भी दिया जाएगा। लैपटॉप में 4G सिम का सपोर्ट मिलेगा, इसके अलावा एचडीएमआई पोर्ट का कभी इस्तेमाल कर सकेंगे। कीमत की बात की जाए तो इस लैपटॉप की कीमत पिछले JioBook  से कम रहने वाली है।

ये भी पढ़ें- सबसे सस्ता जियो प्लान करें रिचार्ज, सिर्फ 123 रुपये में 28 दिन कर अनलिमिटेड बात; कितना मिलता है डेटा

Manish Kumar