मौका है लूट लो! 999 रुपये में खरीदे Jio Bharat फोन, इस दिन से शुरु हो रहीं amazon sale

Jio bharat 4g sale: रिलायंस जिओ के धमाका सेल ऑफर की गूंज आपको अमेजॉन पर सुनाई देने वाली है। रिलायंस जियो अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान के साथ-साथ अपने सबसे सस्ते फोन को लेकर भी इस समय सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही में कंपनी ने अपना नया फोन जिओ भारत 4G लांच किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इस फीचर लैस फोन की कीमत 1,000 रुपए से कम रखी है। फोन अभी भी रिलायंस डिजिटल डाटा और रिलायंस जिओ से जुड़े सिंगल ब्रांड और थर्ड मल्टी, मल्टी ब्रांड रिटेल सोर्स के माध्यम से उपलब्ध है। वहीं अब कंपनी ने अमेजॉन इंडिया को अपने सबसे नए सेलिंग पार्टनर के रूप में जोड़ा है। यानी अब अमेजॉन से भी आप रिलायंस जिओ के फोन की खरीदारी कर सकते हैं। आइये हम आपको अमेजॉन पर शुरू हुई इस सेल के बारे में डिटेल्स बताते हैं।

अमेजॉन पर मिलेगा जिओ भारत 4G फोन(Jio bharat 4g sale)

बता दे कि अमेजॉन इंडिया ने एक नया टीजर पेज पोस्ट किया है, जिसमें ई-कॉमर्स ने जिओ भारत 4G को अपने लेटेस्ट अमेजॉन स्पेशल प्रोडक्ट के तौर पर पेश किया है। इसे साफ पता चलता है कि नया क्वालिटी 4G फीचर फोन जल्द आने वाला है। विशेष रूप से जियो 4G की बिक्री 28 अगस्त से अमेजॉन पर शुरू हो जाएगी। बिक्री इसी दिन दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। जिओ भारत 4G फोन खरीदने के लिए आपको 999 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही बता दे की ऑनलाइन रिटेलर ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि खरीदारों के लिए इस फोन पर कोई ऑफर है या नहीं।

जिओ भारत 4G में क्या-क्या खास है?

गौरतलब है कि जिओ भारत 4G एलटी कनेक्टिविटी वाला एक सबसे सस्ता फीचर फोन है। फोन में आपको T9 स्टाइल की-पैड दिया गया है। साथ ही इसमें आपको आगे की तरफ भारत की ब्रांडिंग और पीछे की तरफ कार्बन ब्रांडिंग दिखाई देगी। इससे साफ पता चलता है कि कार्बन ने जिओ के लिए इस फोन को बनाया है। फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वही फोन में आपको 128GB का एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी ऑफर किया गया है। फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल कर यार कैमरा दिया गया है। जियो ने अपने इस फोन में आपको 1000 वॉट की बैटरी ऑफर की है, जिसके साथ यह फोन काफी लंबा चलता है।

जिओ भारत 4G फोन में मिलेगा यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट

भले ही यह एक फीचर फोन हो इसके बावजूद भी आपको इसमें कई एडवांस फीचर मिल रहे हैं। खासतौर पर आपको इस फोन में 4G नेटवर्क सपोर्ट तो मिलता ही है। साथ ही फोन में जिओ पे भी दिया गया है। इसके जरिए आप फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। फोन में मनोरंजन के लिए जिओ सिनेमा और जियोसावन जैसे एफएम रेडियो ऐप भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Jio Phone: जियो ने मात्र 999 रुपए मे लाये नए Jio 4g Phone, साथ मे मिल रहा सस्ता 4G प्लान

बता दे जिओ भारत फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सिर्फ 123 रुपए महीना के प्लान पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ये 28 दोनों का प्लान है, जो अनलिमिटेड कॉल के साथ-साथ 4GB 4G डाटा और सभी जिओ ऐप्स का इस्तेमाल करने का ऑफर भी मिलता है। आप इस स्मार्टफोन में 1,234 रुपए का सालाना प्लान भी खरीद सकते हैं।

Kavita Tiwari