1500 रुपये का ये फोन है सबका बाप! इसमें UPI पेमेंट के साथ मिल रहे कई धासू फीचर

Itel Super Guru Feature Phone: अगर आप मार्केट में किसी बेस्ट छूटकू फोन को ढूंढ रहे हैं, तो बता दे कि Itel ने अपनी सुपर गुरु सीरीज के फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन छुटकू फोनों में सबसे बेस्ट फोन कहा जा सकता है। बता दे इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन मॉडल- Super Guru 200, Super Guru 400 और Super Guru 600 को मार्केट में उतारा है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको UPI पेमेंट फीचर के साथ-साथ कई और जबरदस्त फीचर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं…

Itel की Super Guru में लॉन्च हुए 3 फोन

इस सुपर गुरू सीरीज के फोन में कंपनी ने एक साथ 3 फोन मार्केट में उतारे है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इसमें आपकों UPI मोबाइल पेमेंट कैपेबिलिटी दी गई है। इसके साथ ही इसमें आपकों और भी कई धांसू फीचर मिल रहे हैं। हालांकि बता दे कि इसके ये UPI पेमेंट ऑप्शन कुछ लिमिटेड मोबाइल पेमेंट ऑप्शन के साथ उपल्ब्ध होंगे। इस फोन के जरिये आप आसाली से GSPay ऐप के जरिए आसानी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इतना ही नहीं इसमें बिल पेमेंट देने जैसे UPI फंक्शन भी दिये गए है।

बता दे इस फोन को Gupshup.io ने डेवलप किया है और ये NPCI के UPI 123 Pay द्वारा पावर्ड है। इसके साथ-साथ कंपनी सुपर गुरु के इस फोन में आपकों ब्लूटूथ और वायरलेस FM जैसे जबरदस्त फीचर्स भी दे रही हैं।

Itel Super Guru की कीमत क्या है

वहीं अब बात Itel Super Guru के फोनों की कीमत की करें, तो बता दे कि Itel Super Guru 200 की कीमत 1,499 रुपये, Itel Super Guru 400 की कीमत 1,699 रुपये और Itel Super Guru 600 की कीमत 1,899 रुपये तय की गई है। ऐसे में ग्राहक इन फीचर फोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से आसानी से खरीद सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
  • Itel Super Guru 200 की कीमत 1,499 रुपये
  • Super Guru 400 की कीमत 1,699 रुपये
  • Itel Super Guru 600 की कीमत 1,899 रुपये

Itel Super Guru 400 की खासियत

बता दे कंपनी ने Itel Super Guru 400 फीचर फोन को अल्ट्रास्लिम मैटेलिक डिजाइन दिया है। बता दे इसमें 2.4-इंच के डिस्प्ले के साथ साथ एक कैमरा, UPI पेमेंट कैपेबिलिटी, 1200mAh की बैटरी और साथ में 14 दिन का स्टैंडबाय टाइम भी ग्राहकों को दे रहे हैं। बता दे इस फोन के फीचर में यूजर्स को 1200mAh बैटरी के जरिए 21-दिन का स्टैंडबाय टाइम भी दिया जा रहा है। Itel Super Guru 400 में आपकों 1.3MP का कैमरा और क्विक UPI पेमेंट का सपोर्ट दिया गया है। Itel Super Guru का डिस्प्ले 1.8-इंच का है।

Itel Super Guru 600 का खासियत

बता दे इस फीचर फोन में कंपनी आपकों मेटल डिजाइन दे रही है। साथ ही इसमें यूजर्स को कंफर्टेबल ग्रिप भी दी जायेगी। बता दे इस फोन में 2.8-इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है। Itel Super Guru 600 फोन में कंपनी आपकों 1900mAh की बैटरी के साथ 20 दिन का स्टैंडबाय भी दे रही है। बता दे इसमें 1.3MP का कैमरा और UPI पेमेंट का सपोर्ट भी दिया गया है।

Share on