Alia Bhatt और Isha Ambani के बीच हुई बड़ी डील, एक साथ दोनों बिजनस मे मचायेंगी धमाल

Isha Ambani Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बीच एक बड़ी डील हुई है, जिसकी चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से इस मामले पर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि आलिया भट्ट के कपड़ों के ब्रांड एड-ए-मामा (Ed-a-Mamma) में रिलायंस रिटेल में 51% की बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली है। हालांकि यह सौदा कितने करोड़ का है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

आलिया भट्ट और इशा अंबानी बनें बिजनेस पार्टनर(Isha Ambani Alia Bhatt)

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट और ईशा अंबानी बिजनेस पार्टनर बन गए हैं। आलिया भट्ट के ब्रांड Ed-a-Mamma और आरवीवीएल ने एक ज्वाइंट वेंचर पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके मुताबिक आलिया भट्ट की कपड़ों की कंपनी Ed-a-Mamma में रिलायंस कंपनी ने 51% की हिस्सेदारी खरीद ली है। साल 2020 में आलिया भट्ट ने अपने इस किड्स ब्रांड को टीनएज और मेटरनिटी वियर सेगमेंट के साथ लांच किया था। वहीं अब रिलायंस इसे और आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है। बता दे कि आलिया भट्ट के इस ब्रांड की वैल्यूएशन कीमत 150 करोड रुपए की है और इसके प्रोडक्ट ऑनलाइन ,ऑफलाइन व शॉपर्स आउटलेट पर भी बिकते हैं।

आलिया संग साझेदारी को ईशा अंबानी ने बताया- दिल के करीब है ये सब

इस साझेदारी को लेकर रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि- रिलायंस में हमने हमेशा उन ब्रांडों की प्रशंसा की है, जो एक महत्वपूर्ण उद्देश्य से आगे बढ़ रहे हैं और आलिया भट्ट का Ed-a-Mamma ब्रांड इसी का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आलिया भट्ट की बेटी और मेरे जुड़वा बच्चों में दो सप्ताह का अंतर है और हम प्रेगनेंसी के दौरान इस ब्रांड के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया है और अपने बच्चों को भी इसी ब्रांड के किड्स वियर कपड़े पहन रहे हैं। यह मुझे बेहद पसंद है, इसलिए यह स्पेशल प्रोडक्ट है और अच्छा भी है। ईशा अंबानी ने इस दौरान यह भी कहा कि- यह ब्रांड मेरे लिए बेहद स्पेशल है। इसके प्रोडक्ट ब्रांड और डील सब कुछ मेरे दिल के बेहद करीब है।

आलिया भट्ट ने साझा की खुखखबरी

ईशा अंबानी के ऐलान के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ईशा अंबानी के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ आलिया भट्ट ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा- मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि और रिलायंस रिटेल में एक ज्वाइंट वेंचर में एंट्री की है, व्यक्तिगत रूप से ईशा अंबानी और मेरे लिए यह बेहद खास है। यह दोनों माओं के एक साथ आने के बारे में भी है। यह डील हमारे लिए बहुत स्पेशल है।

whatsapp channel

google news

 

2020 में आलिया ने शुरु की थी Ed-a-Mamma

बता दे आलिया भट्ट ने इस बिजनेस को साल 2020 में Ed-a-Mamma शुरू किया था। प्रमुख रूप से आलिया भट्ट की कंपनी बच्चों के कपड़े, टीनएज के कपड़े और मेटरनिटी वियर के मैन्युफैक्चरिंग को सेल करती है। इसके प्रोडक्ट आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इस ब्रांड के प्रोडक्ट शॉप और आउटलेट में भी सेल किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- बिना दूध वाला पनीर बनाने का बिज़नस कर देगा मालामाल! बेहद कम इंवेस्टमेंट मे शुरू करे ये व्यापार

Share on