Ayodhya Kashi Yatra: अयोध्या काशी सहित इन जगहों के लिए आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज, जाने डीटेल्स

IRCTC Ayodhya Kashi Yatra: आईआरसीटीसी अक्सर कई शानदार टूर पैकेज लंच करता है. इन टूर पैकेज के अंतर्गत आप कम खर्चे में कई जगह की यात्रा कर सकते हैं.अभी आईआरसीटीसी अयोध्या और कई धार्मिक जगह के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है.

आईआरसीटीसी लाया है शानदार टूर पैकेज (IRCTC Ayodhya Kashi Yatra)

आईआरसीटीसी का टूर पैकेज बेहद शानदार होता है और सस्ता होता है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप अगर यात्रा करेंगे तो आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी. इसमें आपको बेहद कम खर्चे में घूमते रहने खाने सहित कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

यह टूर पैकेज 8 दिन और साथ रात का है और इसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट पुणे से वाराणसी अयोध्या प्रयागराज और फिर वापस पुणे का सफर करने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी के स्टोर पैकेज के अंतर्गत आप अगर यात्रा करते हैं तो आपको सफर के दौरान हर तरह की सुविधा आईआरसीटीसी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग आप पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई, सूरत, वडोदरा, उज्जैन और संत हिरदाराम नगर में कर सकते हैं.

इस पैकेज में आपको वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती, अयोध्या की श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू आरती और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम देखने को मिलेगा.

यात्रा में आएगा इतना खर्च

इस पैकेज में आपको स्लीपर, 3 एसी और 2 एसी तीनों से सफर करने का मौका मिल रहा है. शुल्क और सुविधाएं आपके क्लास के हिसाब से तय की जाएंगी. मील में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.

Also Read:Health News: पीरियड के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना शरीर को हो सकता है गंभीर नुकसान

सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही आपको हर जगह होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है.

पैकेज का शुल्क 13,710 रुपये से शुरू होकर 29,700 रुपये प्रति व्यक्ति तक है. शुल्क क्लास के हिसाब से तय होगा.

Share on