IPL का 1 मैच रद्द होने से हुआ करोड़ का नुकसान? आंकड़ें जान लगेगा तगड़ा झटका

IPL 2023 : आईपीएल 2023 का आज फाइनल मैच खेला जाने वाला है। दरअसल यह फाइनल मैच रविवार यानी 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के चलते आईपीएल के 16वे सीजन के 45वें में मैच को रद्द करना पड़ा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में एक मैच रद्द होने पर फ्रेंचाइजी को कितने करोड़ का नुकसान होता है। अगर नहीं तो यह दावा है कि इसके आंकड़े देखकर आप चौकने वाले हैं।

IPL का एक मैच कैंसिल होने पर होता है कितने करोड़ का नुकसान?

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में एक मैच रद्द हो जाने पर फ्रेंचाइजी को भारी-भरकम नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसके इसी भारी भरकम नुकसान से बचने के लिए आईपीएल का इंश्योरेंस भी कराया जाता है। एक मैच ही नहीं बल्कि पूरा आईपीएल भी वॉशाउट हो जाए, तो नुकसान की रकम बीमा कंपनी को चुकानी पड़ती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के एक इवेंट कैंसिलेशन का भी इंश्योरेंस होता है, जो ऑर्गनाइजर और स्पॉन्सर ले सकते हैं। ऐसे में एक मैच अगर किसी कारण से टल जाता है, या रद्द कर दिया जाता है तो किसी भी टीम को कोई नुकसान नहीं होता, क्योंकि आईपीएल के पूरे सीजन के हर मैच का इंश्योरेंस होता है।

खिलाड़ी को चोट लगने पर होता है कितने का नुकसान और किसको?

वही बात अगर खिलाड़ी की करें तो बता दें कि आईपीएल के सीजन में शामिल होने वाली हर फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों का इंश्योरेंस करा कर रखती है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या उन्हें किसी भी तरह की मेडिकल सहायता की जरूरत होती है, तो फ्रेंचाइजी इसे हेल्थ कवर के जरिए हैंडल करती है। इसका सीधे तौर पर यह मतलब है कि प्लेयर्स के चोटिल होने पर भी फ्रेंचाइजी को कोई नुकसान नहीं होता है। इसमें प्लेयर की फीस भी कवर होती है।

आज होगा आईपीएल का ग्रैंड फिनाले

बता दे आज आईपीएल 2023 का फिनाले मैच खेला जाएगा। पहले यह मैच 28 मई को होना था, लेकिन बारिश के कारण इसे रिजर्व-डे यानी 29 मई पर शिफ्ट कर दिया गया। 20-20 ओवर में खेला जाने वाला यह मैच काफी जबरदस्त होने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर आज भी हालात खराब रहे और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, तो या तो मैच को कराने के लिए कुछ समय का इंतजार किया जाएगा या फिर 1-1 ओवर का मैच भी हो सकता है। वहीं अगर किसी भी हालत में ये मुकाबला नहीं हो पाता है तो लीग में टॉप पर रहने वाली दोनों टीमों को विजेता भी घोषित किया जा सकता है। इस चीज को लेकर अब तक आईपीएल आर्गेनाइजेशन की ओर से ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है

whatsapp channel

google news

 
Share on