शुरु हुई iPhone 15 Series की प्री-बुकिंग, जल्दी चाहिये तो जान लें बुकिंग का तरीका; देखें डिटेल

iPhone 15 Pre Booking: एप्पल ने अपनी आईफोन 15 (iPhone 15) की सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत एप्पल कंपनी ने अपना iPhone 15, iPhone 15 plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max फोनों को मार्केट में पेश किया है। इन सभी की बुकिंग आज से शुरू हो रही है। भारतीय ग्राहक आईफोन 15 लाइनअप के लिए प्री बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी।

अगर आप भी आईफोन 15 की सीरीज खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी से यहां देख लीजिए कि कैसे आप फटाफट इस बुक कर सकते हैं। बता दे एप्पल के दिल्ली और मुंबई में कई स्टोर ओपन है। इन स्टरों पर भी आईफोन 15 की लान्चिग हुई है, ऐसे में जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वह 22 सितंबर को इन स्टरों से इन दोनों को खरीद सकते हैं।

क्या है आईफोन 15 सीरीज के सभी फोनों की कीमत(iPhone 15 Pre Booking)

  • iPhone 15 Pro(128 GB): 1,34,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro(256 GB): 1,44,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro(512GB): 1,64,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro (1 TB): 1,84,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max (256 GB): 1,59,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max (512 GB): 1,79,900 रुपये
  • iPhone 15 Pro Max (1 TB): 1,99,900 रुपये

iPhone 15 सीरिज के कलर ऑप्शन

आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस को कंपनी ने ब्लू, येलो, पिंक, ग्रीन और ब्लैक कलर के ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है। वही आईफोन 15 प्रो मैक्स के वेरिएंट को कंपनी ने ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नेचुरल टाइटेनियम फिनिशिंग कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है।

कैसे करें एप्पल आईफोन 15 की बुकिंग?

  • आईफोन 15 बुक करने के लिए सबसे पहले आपको एप्पल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी पसंद के वेरिएंट को यहां सिलेक्ट कर आगे बढ़े।
  • यहां आपको कलर पसंद करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • वहीं अगर आप फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आप ट्रेड इन के ऑप्शन में जाकर कुछ सवालों का जवाब देकर अपना फोन सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • वहीं अगर एक्सीडेंटल डैमेज के प्रोडक्शन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको AppleCare+ कवरेज को भी सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां भी आप चाहे तो No के ऑप्शन को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद पेमेंट के पेज पर कंटिन्यू क्लिक कर आपको इसकी पेमेंट चुकानी होगी।

बता दे एप्पल की वेबसाइट द्वारा आपकी प्री बुकिंग कंप्लीट हो जाएगी, बुकिंग की शुरुआत भारत में शाम 5:30 से शुरू होगी। साथ ही आईफोन 15 के सभी वेरिएंट 22 सितंबर से स्टोर्स पर भी मिलने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- iPhone 15 के लॉन्च से पहले 17000 रुपये सस्ता हुआ iPhone 14, जल्दी उठा लें बंपर ऑफर का फायदा

Kavita Tiwari