iPhone14 हुआ सस्ता, अब सिर्फ 35,000 में घर ले जाये अपना आईफोन

iPhone14 Price Down: iPhone 15 सीरीज सितंबर महीने में लॉन्च हो सकती है। ऐसे में iPhone14 के दाम में भारी कटौती की गई है। अगर आप आईफोन 14 खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म आईफोन 14 जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया है। मौजूदा समय में आप इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आधी कीमत में इसे खरीद सकते हैं। बता दें एप्पल की ऑफिशल वेबसाइट पर एप्पल iPhone14 के बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपए है, लेकिन मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर यह आपको बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

iPhone 14

सस्ता हुआ iPhone14

फ्लिपकार्ट के सेल ऑफर में वैसे तो आपको सभी स्टोरेज वेरिएंट पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन ऐसे में बात iPhone14 के 128GB वैरीअंट वाले मॉडल की करें, तो बता दें कि इस पर आपको जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल 79,000 रुपए एमआरपी वाला iPhone14 128 जीबी वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट पर आपको 7,901 रुपए की छूट के साथ 71,999 रुपए में मिल रहा है, लेकिन इसे आप और भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

पुराने फोन के एक्सचेंज ऑफर पर मिलेगा भारी डिस्काउंट

दरअसल एचडीएफसी बैंक कार्ड का उपयोग करके आप इस डिवाइस को 4000 रुपए और सस्ते में खरीद सकते हैं। इससे फोन की कीमत घटकर 67,999 रुपए हो जाएगी। साथ ही अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो इसकी कीमत और भी कम कराई जा सकती है। इस एक्सचेंज ऑफर पर कंपनी आपको भारी डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर के साथ इसकी कीमत को आप और भी कम करा सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट फोन पर 35000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर आपको दे रहा है। हालांकि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन मॉडल और ब्रांड पर भी डिपेंड करती है।

whatsapp channel

google news

 

iPhone 14

उदाहरण के तौर पर अगर आपके पुराने आईफोन को आप iPhone14 के साथ एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप डिवाइस के लिए 22,500 रुपए के एक्सचेंज बोनस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप पूरा बैंक और एक्सचेंज बोनस ऑफर एक साथ मिला दे, तो आपको फोन की कीमत ₹34999 पड़ेगी। दरअसल फोन की कीमत 34,999 रुपये (₹71,999- ₹4,000- ₹33,000) रह जाती है, यानी एमआरपी से 44,901 रुपये कम में फोन आपका हो सकता है!

iPhone 14 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी पैनल आपकों दिया जा रहा है। साथ में आपकों इसमें पतले बेजल्स मिलते हैं। iPhone14 की स्क्रीन एचडीआर सपोर्ट के साथ आती है। साथ ही इसमें 1200 एनआईटी की पीक ब्राइटनेस और फेस आईडी सेंसर का सपोर्ट भी दिया गया है। iPhone14 के डिस्प्ले में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है।

iPhone 14

iPhone 14 A15 बायोनिक चिपसेट से लैस फोन है, जिसमें 16-कोर एनपीयू और 5-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है। बता दे इसके प्रोसेसर को 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है और यह तीन स्टोरेज ऑप्शन – 128GB, 256GB और 512GB के साथ मार्केट में मौजूद है। बता इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन की करें, तो बता दे कि इसमें 5G सपोर्ट दिया गया है।

सभी जरूरी फीचर्स के अलावा इसका कैमरा भी जबरदस्त है। iPhone14 में फोटोग्राफी के लिए आपको डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें एक बड़ा f/1.5 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल मेन सेंसर, सेंसर-शिफ्ट OIS और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड सेकेंडरी शूटर भी शामिल है। साथ ही इसमें वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी दिया गया है, जो वीडियों की क्वालिटी को शूट के दौरान बेहतरीन रखता है।

Share on