Indian Railways: रेल कर्मचारियों की होने जा रही बड़ी हड़ताल, इस तारीख से थम सकते हैं सभी ट्रेनों के पहिए

Indian Railways: पुरानी पेंशन योजना को लेकर आजकल सभी कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. इसी बीच रेलवे के कर्मचारी भी इस मांग को लेकर हड़ताल कर सकते हैं. रेल कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से रेल के पहिए एक बार फिर से थम सकते हैं. कर्मचारियों ने 1 मई से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.

1 मई से थम सकती है रेलवे के पहिए

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने हड़ताल करने के बारे में कहा है. रेलवे एम्पलाइज और वर्कर्स के विभिन्न संगठन जॉइंट फॉर्म फॉर रीस्टोरेशन का ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले एक साथ आए हैं. इस फोरम ने चेतावनी दिया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह पूरे देश में हड़ताल कर देंगे.

ज्वाइंट फोरम ने लगाया आरोप

जॉइंट फोरम के तरफ से पुरानी पेंशन को बहाल करने को लेकर एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में फोरम ने सरकार पर ऐसा आरोप लगाया है कि सरकार नई पेंशन योजना की जगह पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाल करने की रेलवे कर्मचारियों की मांग पर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रही है. फोरम के अनुसार, ऐसे में उनके पास हड़ताल पर जाने के अलावा और कोई चारा नहीं रह गया है. इसलिए 1 मई से वह हड़ताल पर जाने वाले हैं.

अन्य ट्रेड यूनियन भी करेंगे हड़ताल: Indian Railways

फोरम के कंवेनर शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि” हम लंबे समय से सरकार से पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं और अगर सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं करती है तो हमारे पास हड़ताल के अलावा कोई और चारा नहीं है”.

whatsapp channel

google news

 

शिव गोपाल मिश्रा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी भी हैं. मिश्रा ने कहा कि विभिन्न फॉर्म के कर्मचारी सरकार को 19 मार्च को एक नोटिस भेज कर प्रस्तावित हड़ताल के बारे में सूचित करेंगे और मंत्रालय को बताया जाएगा की 1 मई से रेलवे की सेवाएं बाधित हो सकती है. रेल कर्मचारियों के साथ अन्य कर्मचारी भी हड़ताल कर सकते हैं. आपको बता दे 1 मई को मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Share on