ये है भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन, इसके 28 अक्षर बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान, नहीं यकीन तो आजमा लो

Indian Railway longest Station Name : भारतीय रेलवे से जुड़े कई किस्से इतने दिलचस्प हैं, जिनके बारे में जानकर आपको मजा तो आएगा ही लेकिन कुछ बातें को लेकर आपको बड़ी हैरानी भी होगी। हम जब भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं तो अक्सर रास्ते में पड़ने वाले रेलवे स्टेशंस के नाम के बोर्ड पढ़ते रहते हैं। इस दौरान कई रेलवे स्टेशंस के नाम इतने अटपटे होते हैं, जिन्हें पढ़कर चेहरे पर हंसी आ जाती है, जैसे बाप रेलवे स्टेशन, साली रेलवे स्टेशन, सहेली रेलवे स्टेशन, कुत्ता रेलवे स्टेशन, सूअर रेलवे स्टेशन, काला बकरा रेलवे स्टेशन, बीवी रेलवे स्टेशन आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लिस्ट में एक ऐसे रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है, जिसे बोलते हुए आपकी जुबान लड़खड़ा जाएगी, क्योंकि यह रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे का सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना जाता है।

ये हैं भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन (Indian Railway longest Station Name)

बता दे इस स्टेशन का नाम इतना बड़ा है कि इसे याद रखना तो छोड़िए आप इसे बोलने में भी परेशान हो जाएंगे। 28 अक्षरों से बने इस रेलवे स्टेशन के नाम को बोलते हुए भी आपकी जुबान जरूर लड़खड़ा जायेगी। अगर नहीं यकीन तो खुद ही आजमा कर देख लीजिए। हम जिस रेलवे स्टेशन की बात कर रहे हैं वह आंध्र प्रदेश देश में स्थित ‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ रेलवे स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway station) है।

‘वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा’ रेलवे स्टेशन भारत का सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है। खास बात यह है कि कभी-कभी इस रेलवे स्टेशन के नाम के आगे श्री भी जोड़ दिया जाता है, जिसके साथ इसके तीन अक्षर और बढ़ जाते हैं। इस रेलवे स्टेशन के कोड VKZ है। बता दे इस रेलवे स्टेशन के नाम में कुल 28 अक्षर है।

3 नामों से जाना जाता है ये रेलवे स्टेशन

बता दे आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के तमिलनाडु राज्य की सीमा पर स्थित इस रेलवे स्टेशन को 3 नाम से जाना जाता है। इसके नाम को आसानी से बोला जा सके इसलिए लोग इसे वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट के नाम से बुलाते हैं। इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन को तीन नाम से जाना जाता है, जिनमें पहला नाम वेंकटनरसिम्हाराजुवरिपेटा रेलवे स्टेशन, नाम दूसरा श्री वेंकट नरसिम्हा राजुवरिपेट रेलवे स्टेशन और तीसरा वी एन राजुवरिपेटा है।

whatsapp channel

google news

 

क्या है सबसे छोटा रेलवे स्टेशन का नाम (smallest railway station name in india)?

वही बात भारतीय रेलवे के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन की करें, तो बता दें कि इस लिस्ट में दो रेलवे स्टेशन के नाम दर्ज है। इनमें से एक ओडिशा में स्थित रेलवे स्टेशन ‘इब’ है और दूसरा गुजरात में स्थित ‘ओड’ नाम का रेलवे स्टेशन है। यह दोनों भारतीय रेलवे के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन है। इन दोनों नाम को दो अक्षर में समेटा गया है। ‘इब’ रेलवे स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर पड़ता है। इस स्टेशन पर सिर्फ दो प्लेटफार्म बने हुए है। बता दे इस स्टेशन से ज्यादा ट्रेन नहीं गुजरती है, वहीं जो गुजराती भी है उन्हें यहां पर सिर्फ 2 मिनट का ही स्टॉपेज दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Indian Railways: सिगरेट पीने के शौकिन है? तो रेल सफर के दौरान ये एक गलती करा देगी जेब खाली!

Share on