Indian Railways: ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट के वाबजूद दलाल कैसे दे देता है कंफर्म टिकट? जानिए क्या है वो ट्रिक !

Indian Railways : ट्रेनों में अक्सर भीड़ देखने को मिलती है. जब भी हम टिकट कराते हैं तो अक्सर हमें वेटिंग टिकट मिल जाता है और वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती है. ऐसे में हमें सफर के दो-तीन महीने पहले ही ट्रेन की टिकट बुक करनी पड़ती है ताकि सफर में कोई परेशानी ना हो. अक्सर जब हम काउंटर पर जाकर या फिर खुद से टिकट बुक करते हैं तो हमें समस्या होने लगती है.

आपने ऐसा भी देखा होगा कि दलाल हमें कंफर्म टिकट तुरंत दे देते हैं. वेटिंग लिस्ट कितनी भी लंबी हो लेकिन दलाल कंफर्म टिकट दे देते हैं और इसके लिए दोगुना कीमत वसूलते हैं. अक्सर हमारे दिमाग में यह सवाल उठता है कि दलाल हमें कंफर्म टिकट कैसे देते हैं? तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

दलाल अक्सर अपनाते हैं ये ट्रिक : Indian Railways

ज्यादातर दलाल टिकट कंफर्म देने के लिए कुछ तरीके अपनाते हैं. दलाल कई ट्रेनों में अलग-अलग तारीख पर टिकट बुक करके रखते हैं. ज्यादातर टिकट वह दो-तीन महीने पहले बुक कर लेते हैं और यह सभी टिकट 15 से 45 साल के बीच के उम्र के लोगों के लिए बुक की जाती है. क्योंकि इस ऐज ग्रुप में ग्राहक मिलने की संभावना ज्यादा होती है.

जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

अगर टिकट किसी और के नाम पर बुक है तो 100% संभावना यह होती है की टिकट आपका नाम पर नहीं होगा. दरअसल दलाल टिकट काउंटर से अलग-अलग नाम पर टिकट बुक कर लेते हैं और जब आप उनसे कहीं जाने के लिए कंफर्म टिकट मांगते हैं तो वह दोगुना पैसा देकर आपको वही टिकट दे देते हैं. दलाल कहते हैं कि आपसे TTE कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मांगेगा। दलाल आपसे बदला हुआ नाम बताने के लिए कहते हैं.

लग सकता है फाइन

TTE सिर्फ लिस्ट में आपका नाम देखकर आगे बढ़ जाएगा लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. TTE को जब संदेह होता है तो वह आपसे आईडी प्रूफ मांगता है. अगर आपकी आईडी टिकट से मैच नहीं होती है तो आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.

Also Read:-

इस कंडीशन में आपका सीट तो चला जाता है साथ ही आपको जुर्माना भी भरना पड़ता है. दलाल किसी और के नाम पर आपको टिकट दे देगा और ऐसे में आपको किसी और के नाम पर सफर करना कई बार महंगा भी पड़ सकता है इसलिए सावधान रहने की जरूरत है.

कंफर्म टिकट देने के लिए दलाल 400 की जगह ₹2000 तक लेते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप दलालों से टिकट बुक करने के बजाय सीधे काउंटर से कारण भले ही वेटिंग लिस्ट हो और आपको परेशानी झेलनी पड़े लेकिन आपको फर्जी टिकट पर सफल नहीं करना चाहिए.

Also Read: लगवाये Wifi, फ्री में मिलेगा 32 इंच का Smart TV और होम प्रोजेक्टर, मंथली प्लान भी है बेहद सस्ता

Also Read: 3 घंटे का सफर मात्र 25 मिनट में, इन शहरों के बीच हवाई जहाज से भी तेज चलने वाली हायरलूप ट्रेन की होगी शुरुआत; किराया भी होगा कम

Jahnvi Mishra