जर्नी डेट बदलने पर नहीं करें ट्रेन टिकट कैंसिल, बेहद आसान तरीके से चेंज हो जाएगा टिकट की तारीख

How to change train ticket date : भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करते हैं तो कई बार आपको अचानक से किसी काम के चलते अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी होगी, जिसके चलते आपने अपनी ट्रेन टिकट को भी कैंसिल किया होगा। हालांकि अब आपको अपनी ट्रेन टिकट को कैंसिल करने की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो अपनी ट्रेन टिकट की ट्रैवल डेट को मॉडिफाई भी कर सकते हैं। यानी अगर आप अपनी यात्रा को कुछ समय बाद प्लान कर रहे हैं, तो आप अपनी टिकट में ऑनलाइन तारीख बदल सकते हैं।

टिकट कैंसिल करने के बजाय उसमें तारीख कैसे बदलें (How to change train ticket date)?

ट्रेन में कंफर्म सीट के लिए हमेशा यात्रियों को महीने भर पहले ही टिकट बुकिंग करनी होती है और कई बार तो यह बुकिंग कई महीनो पहले करवानी पड़ती है। हालांकि इसके बावजूद भी कई बार ऐसा हो जाता है कि आखरी मौके पर आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है। ऐसे में अपनी ट्रेन टिकट को कैंसिल करने के बजाय आप उसमें तारीख को मॉडिफाई कर सकते हैं। भारतीय रेलवे आपको ये खास सुविधा दे रही है।

सिर्फ इन यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा

भारतीय रेलवे की ओर से दी जा रही ये सुविधा उन यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगी, जो यात्रा कैंसिल नहीं बल्कि अपनी यात्रा की तारीख को कुछ समय के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें टिकट रद्द करने, टिकट के पैसे वापस लेने या उसे ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह ट्रैवल डेट को बदलकर अपनी टिकट की तारीख को आगे बढ़ा सकते हैं।

हालांकि इस दौरान एक बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन बुक किए गए कंफर्म टिकट पर ही मिलेगी। अगर आपने टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए बुक किया है, तो सफर की तारीख में बदलाव करना संभव नहीं है। कंफर्म टिकट पर अपनी यात्रा की डेट को बदलने के लिए आपको ट्रेन छूटने के करीब 48 घंटे पहले अपनी टिकट को रिजर्वेशन काउंटर पर जमा कराना होगा। साथ ही आपको नई डेट के लिए भी अप्लाई करना होगा।

whatsapp channel

google news

 

सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते है तारीख

इसके अलावा आपको क्लास अपग्रेड करने का ऑप्शन भी इस दौरान मिलता है। आप चाहे तो डेट बदलने के साथ-साथ अपनी क्लास भी बदल सकते हैं। हालांकि इस दौरान डेट बदलने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा, जबकि क्लास बदलने के लिए आपको एक्स्ट्रा भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही यह भी बता दें कि आप अपनी ऑफलाइन बुक की गई टिकट में सिर्फ एक बार ही यात्रा की तारीख को बदलवा सकते हैं। इस सुविधा का लाभ एक टिकट पर सिर्फ एक बार ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें- रील्स के चक्कर कहीं ना हो जाए जेल ! रेलवे स्टेशन या पटरी पर भूल से भी ना निकाले कैमरा; जाने नियम

Share on