बिना पैसे दिए बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट, जानें क्या है IRCTC का ये नया नियम

Without Money How To Book Train Ticket: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। रेलवे को यात्रा का सबसे अच्छा कनेक्टिविटी सोर्स माना जाता है, जहां कम खर्च में अच्छी सुविधाओं के साथ सुरक्षाजनक सफर किया जा सकता है। वही अब रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं को और भी बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा रही है। इस कड़ी में रेलवे की ओर से कई अलग-अलग तरह की सुविधाएं शुरू की जा रही है। ऐसे में रेलवे की ओर से अब एक नई सुविधा शुरू की गई है, जिसके तहत अगर आपकी जेब में पैसा नहीं है तो भी आप बिना पैसों के अपना टिकट बुक करा सकते हैं। कैसे आप रेलवे की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

बिना पैसे बुक करा सकते हैं रेल टिकट

अगर आपकी जेब में पैसा नहीं है, लेकिन आपके लिए तुरंत सफर करना बेहद जरूरी है। तो आप पेटीएम के जरिए बिना पैसे दिए भी अपनी ट्रेन का टिकट बुक करा सकते हैं। यात्रियों को मिलने वाली सुविधा का नाम Buy Now, Pay Later रखा गया है। आईआरसीटीसी की तरफ से इस बात की जानकारी रेलवे की ऐप में दी गई है, जिसके जरिए आप Paytm Postpaid सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। बता दे यह सर्विस रेलवे के ऐप पर इनेबल कर दिया गया है।

Paytm Postpaid सर्विस में यात्री बिना पैसे दिए टिकट बुक करा सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि आप पेटीएम के जरिए कैसे बिना पैसे दिए अपना टिकट बुक करा सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
  • अगर ऐप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से इसे अभी डाउनलोड करें।
  • इसके बाद आप अपना नाम, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन समेत यात्रा की जानकारी उसमें भरे।
  • अब आपको जिस ट्रेन से यात्रा करना है उसे सेलेक्ट करें और बुकिंग के लिए आगे बढ़े।
  • यहां जब पेमेंट सेक्शन में पहुंच जाएं, तो यहां पर आपको Buy Now, Pay Later का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Paytm Postpaid पर सेलेक्ट करना होगा।
  • यहां आपको अपना पेटीएम में लॉगइन करना होगा।
  • पेटीएम लोगइन करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा, जो आपके रजिस्टर मोबाइल पर यह वेरीफिकेशन कोड आएगा, जिसे भरने के बाद तुरंत आपका टिकट बुक हो जाएगा।
Share on