भारत के इस इकलौते स्टेशन से मिलती है देश के हर स्टेशन के लिए ट्रेन, मशहूर टूरिस्ट पैलेस में है यह स्टेशन

Indian Railway: हमारे देश में अधिकतर लोग अपने यात्रा को आसान बनाने के लिए ट्रेन से सफर करते हैं क्योंकि ट्रेन से सफर करना सुविधाजनक होता है. यात्रा चाहे लंबी दूरी की हो या छोटी दूरी की लोग ट्रेन से ही सफर करना आसान समझते हैं.

ट्रेन से सफर करना सुविधाजनक होता है और साथ ही ट्रेन से सफर करने पर आपको किसी भी तरह की परेशानी भी नहीं होती है. आजकल रेलवे के द्वारा लगातार अपने रूट का विस्तार किया जा रहा है. क्या आप जानते हैं देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां से हर दिशा और हर शहर के लिए ट्रेन मिलती है.

मथुरा से मिलती है हर स्टेशन के लिए ट्रेन(Indian Railway)

मथुरा रेलवे स्टेशन देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है और यहां आपको हर समय ट्रेनों की आवाज सुनाई देगी. मथुरा रेलवे स्टेशन से हर दिशा में और हर शहर में ट्रेन जाती है. राजधानी दिल्ली से साउथ की तरफ जाने वाली हर ट्रेन लगभग इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है. इस रेलवे स्टेशन से कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक ट्रेन मिलती है.

देश के हर कोने के लिए यहां से मिलती है ट्रेन

1875 में मथुरा स्टेशन पर पहली बार ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था. यहां से सा रूट के लिए ट्रेन चलाई जाती है जिसमें पूर्व पश्चिम उत्तर और दक्षिण लगभग सभी दिशाएं शामिल है. मथुरा इतना व्यस्त रेलवे स्टेशन है कि यहां से हर समय ट्रेन चलती रहती है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

यहां से आपको तमिलनाडु केरल आंध्र प्रदेश उड़ीसा राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के साथ कई राज्यों के लिए ट्रेन मिलेगी. इस रेलवे स्टेशन से हर घंटे ट्रेन चलती है और इसलिए इस व्यस्ततम रेलवे स्टेशन कहा जाता है. यही वजह है कि आसपास के लोग भी मथुरा से ट्रेन पकड़ने आते हैं.

Share on