रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी बिहार के लिए रेलवे चलाएगा 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

Indian Railway: गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं. हालांकि गर्मियों में ट्रेन में टिकट नहीं मिलने की समस्या देखने को मिलती है जिसकी वजह से लोग परेशान होते हैं. रेलवे ने गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

समर स्पेशल ट्रेन दिल्ली सिकंदराबाद समेत अन्य शहरों से चलाया जाएगा. यात्रियों की बढ़ती भीड़ देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर बनारस छपरा लाल कुआं और टनकपुर के विभिन्न तिथियां वरूटों पर जून तक 10 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. रेलवे बोर्ड की तरफ से इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि गोरखपुर के रास्ते बिहार से दिल्ली और पंजाब के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. लगन और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है क्योंकि ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है.

Indian Railway: समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

05023/24 गोरखपुर-आनंदविहार साप्ताहिक स्पेशल- 28 अप्रैल से

whatsapp channel

google news

 

05053/54 गोरखपुर- बांद्रा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- 19 अप्रैल से।

05005/06 गोरखपुर- अमृतसर समर स्पेशल ट्रेन- 26 अप्रैल से।

05303/04 गोरखपुर- महबूबनगर समर स्पेशल ट्रेन- 20 अप्रैल से।

05115/16 छपरा- आनंदविहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन- एक मई से।

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

05049/50 छपरा- अमृतसर साप्ताहिक समर स्पेशल- 26 अप्रैल से।

05193/94 छपरा- पनवेल साप्ताहिक समर स्पेशल – 18 अप्रैल से।

05047/48 बनारस- अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- 30 अप्रैल से।

05097/98 टनकपुर- देवरी त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल- 22 अप्रैल से।

05045/46 लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक समर स्पेशल- 21 अप्रैल से।

Share on