Umesh Yadav Father Death: उमेश यादव के पिता का निधन, खदान मे मजदूरी कर बेटे को बनाया था क्रिकेटर

Umesh Yadav Father Death: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उमेश यादव के पिता ने देर रात दुनिया को अलविदा कह दिया। पिता के निधन से उनके पूरे परिवार में शोक का माहौल है। उमेश यादव के पिता तिलक यादव 74 साल के थे और कुछ महीने से बीमार चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिलक यादव का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा था। लंबे समय से बीमारी से जूझते हुए बुधवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Umesh Yadav

पिता के निधन से टूटे उमेश यादव

उमेश यादव के पिता के निधन के बाद उनके बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा बने रहने को लेकर अब संशय बन गया है। माना जा रहा है कि वह बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दे उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं स्पिन फ्रेंडली पिचों को देखकर ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह आगे के मैचों का भी हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में ये माना जा रहा है कि वह पिता के अंतिम संस्कार के लिए जल्द से जल्द घर के लिए रवाना हो जाएंगे।Umesh Yadav Father Death

बेटे के क्रिकेट सपने को पूरा करने के लिए पिता ने की कड़ी मेहनत

क्रिकेट के मैदान पर इस मुकाम को हासिल करने में सिर्फ उमेश यादव की ही मेहनत नहीं है, बल्कि इसके लिए उनके पिता ने भी कड़ी मेहनत की है। उमेश यादव के पिता हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा भी उन्हीं की तरह सरकारी नौकरी करें, लेकिन बेटे का सपना क्रिकेट के मैदान पर कुछ कर दिखाने का था। ऐसे में पिता ने बेटे के सपने को पूरा करने की ठान ली और खुद भी यह मन बना लिया कि वह अपने बेटे को क्रिकेटर ही बनाएंगे।Umesh Yadav Father Death

whatsapp channel

google news

 

बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटती है उमेश की बॉलिग

तिलक यादव कोयले की खदान में नौकरी करते थे। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को बनाने में उनका पूरा साथ दिया है। यही वजह है कि उमेश यादव टीम इंडिया में शामिल हो पाए। उमेश यादव को जब घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला तो यहां उन्होंने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। साल 2010 में जिंबाब्वे दौरे के दौरान अपने वनडे डेब्यू मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। एक साल बाद ही उमेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में दिल्ली में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया और यहां भी उनकी बॉल ने कई खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचाया।

बता दे उमेश यादव अपने अब तक के क्रिकेट करियर में 54 टेस्ट मैचों में 165 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 9 T20 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं। बता दे उमेश यादव ने आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में मीरपुर में खेला था। वही हाल फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रहे हैं।

Share on