इंडियन आर्मी यूज़ करती है यह खास चश्मा, पहनने पर अंधेरे में भी दिखता है दुश्मन, जाने विस्तार से

Night Vision Glass: भारतीय सेवा दुश्मनों से लड़ने में अपना पूरा दम दिखती है. भारतीय सेवा के पास कोई ऐसी तकनीक क्या है जो दुश्मनों के छक्के छुड़ा देंगे. इन तकनीकों के बदौलत इंडियन आर्मी हर परिस्थिति में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देती है. हालांकि परेशानियां तब आने लगती है जब रात के समय में ऑपरेशन करना पड़ता है और दुश्मनों के ऊपर ध्यान रखना पड़ता है.

रात के समय भारतीय सेवा दुश्मनों पर अपना निगाह बनाए रखती है ऐसे में दुश्मनों पर नजर रख पाना मुश्किल होता है. वह लाइटिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकती ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दुश्मनों को कैसे धराशाई किया जाए.भारतीय सेवा के पास एक खास तकनीक है जिसका इस्तेमाल रात में सर्च ऑपरेशन के दौरान किया जाता है.

Night Vision Glass: जानिए क्या है यह खास तकनीक

आज हम आपको जिस तकनीक के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम है” नाइट विजन “. इस तकनीक के बदौलत रात में दुश्मनों पर कड़ी नजर रखी जाती है और उनका साफ-साफ देखा जाता है. इस तकनीक में खास तरह से तैयार किए गए चश्मा का इस्तेमाल किया जाता है. यह चश्मा दूरबीन की तरह होते हैं जिनको आंखों पर लगाया जाता है और वैसा ही अंधेरा उजाले में बदल जाता है और सब कुछ साफ-साफ दिखाई देने लगता है.

Also Read:Bihar News: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

whatsapp channel

google news

 

दुश्मनों को लगता है कि रात में उन्हें कोई देख नहीं सकता लेकिन रात में भी उन पर भारतीय सी नजर बनाए रखती है. और दुश्मनों का सफाई करती है.

जानिए कैसे काम करती है नाइट विजन तकनीक

नाइट विजन तकनीक का उपयोग अंधेरे में देखने के लिए किया जाता है. यह बेहद ही शानदार तकनीक है और यह दो तरीकों से काम करती है.

इमेजिंग का उपयोग करके: इस तकनीक में एक कैमरा अंधेरे में मौजूद प्रकाश कोई इकट्ठा कर लेता है और फिर इस दृश्य मन प्रकाश में बदल देता है. ऐसा करने में कैमरा आमतौर पर इंफ्रारेड प्रकाश का उपयोग करता है जो मानव आंखों को दिखाई नहीं देता है.

थर्मल इमेजिंग का उपयोग करके: इस तकनीक में एक कैमरा बिंदुओं के तापमान अंतर कोई इकट्ठा कर लेता है फिर उसे छवि में बदल देता है. यही वजह है कि गर्म वस्तुएं ठंडी वस्तुओं की तुलना में उज्जवल दिखाई देने लगती है.

Share on