नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी दो बड़ी खुशखबरी, DA के साथ मिलेगा ये बड़ा तोहफा

7th pay commission: साल 2024 आने वाला है और लोग बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रहे हैं. नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद खास होने वाला है. नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता (DA) के साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी की जाएगी. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को दोहरी खुशखबरी देने वाली है.

कितना बढ़ने वाला है महंगाई भत्ता- 7th pay commission

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जनवरी से जून छमाही तक महंगाई भत्ता में 4 से 5 फीसदी का इजाफा होने वाला है. अगर चार फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ेगा तो केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा. अभी महंगाई भत्ता 46 फीसदी है। बता दें की इस साल अक्टूबर मे DA मे 4 फीसदी का इजाफा किया गया था जिसके बाद यह 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया था।

HRA मे भी होगी बड़ी बढ़ोतरी

हाउस रेंट यानि कि HRA के बात करें तो अभी के समय में X, Y & Z के शहरो, कसबो में रहने वाले कर्मचारियों को 27, 18 और 9 फ़ीसदी HRA मिलता है. लेकिन अब यह बढ़कर X कैटेगरी के शहरों मे 30 फ़ीसदी हो जाएगा. वही कैटेगरी Y के लिए 20 फीसदी और Z के लिए यह 10 फीसदी हो जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि केंद्रीय कर्मचारियों को दूसरी बड़ी खुशखबरी मिलेगा. इस तरह से देखें तो केंद्र सरकार के कर्मियों के सैलरी मे आने वाले साल 2024 मे जबरदस्त इजाफा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- सपनों का घर बनाना हुआ आसान, सरिया के रेट में हुई जबरदस्त गिरावट, जानिए कितने कम हो गए रेट

whatsapp channel

google news

 

कब होगा इसका ऐलान

अभी तक के पैटर्न को देखें तो सरकार मार्च के महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. यह जून से जनवरी तक के लिए प्रभावी होता है वहीं जुलाई से दिसंबर तक के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान अक्टूबर के महीने में किया जाता है. केंद्रीय कर्मचारियों को छमाही आधार पर दो बार महंगाई भत्ता दिया जाता है.

Share on