India World Cup Squad 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का इंतजार पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी कर रहे हैं। इस बार वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है। 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर के बीच होने वाले इस पूरे टूर्नामेंट के सभी मैच भारत के 10 स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं इस मेगा इवेंट में भारत की 15 सदस्य टीम का ऐलान भी ऑफिशियल तौर पर आज कर दिया जाएगा। एशिया कप 2023 की टीम के ऐलान के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि कौन से 18 खिलाड़ियों में से 15 का चयन किया जाएगा।
लिस्ट में बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी I
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के अधिकारिक ऐलान से पहले सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों के नाम को फाइनल किया है। वर्ल्ड कप टीम की लिस्ट से जिन तीन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है, उसमें संजू सैमसन, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है। वही वर्ल्ड कप के मैदान में केएल राहुल पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर रहे हैं।
आज होगा भारत की 15 सदस्यी टीम का ऐलान
मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आस्ट्रेलिया सहित सभी देशों ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। वहीं मेजबान देश भारत की टीम पर सभी की नज़रें टिकी हुई है। भारत आज अपने 15 धुरंद्रों के नाम का ऐलान करेगा। वही बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होने वाले सभी देशों को 27 सितंबर तक अपनी टीम में बिना किसी मंजूरी के बदलाव करने का मौका मिलेगा, लेकिन 27 सितंबर के बाद टीम में बदलाव के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी की मंजूरी लेनी होगी।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह?
भारत की और से वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्य संभावित टीम को लेकर बात करें तो बता दे कि इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को बतौर बल्लेबाज शामिल किया जाएगा। वही टीम में दो विकेटकीपर के तौर पर लोकेश राहुल और ईशान किशन नजर आएंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी में रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल रहेंगे। जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा रहा है। बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव को जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
देखिये वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम(India World Cup Squad 2023)
- रोहित शर्मा (कप्तान),
- शुभमन गिल,
- विराट कोहली,
- श्रेयस अय्यर,
- सूर्यकुमार यादव,
- केएल राहुल (विकेटकीपर),
- ईशान किशन (विकेटकीपर),
- हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान),
- रवींद्र जडेजा,
- अक्षर पटेल,
- कुलदीप यादव,
- मोहम्मद सिराज,
- शार्दुल ठाकुर,
- मोहम्मद शमी
- और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: एशिया कप में दूसरी बार भिडेंगे भारत-पाकिस्तान के धुरंधर, देखें सुपर-4 में के मुकाबला का शेडूयल
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024