क्या आपको फोन पर बात करते हुए आती है ऐसी आवाजे? तो समझ ले रिकॉर्ड हो रहा है आपकी कॉल

Sign Of Call Recording: अगर आपको ऐसा लगता है कि आप की मर्जी के बिना आपके फोन कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है, तो आपको गुस्सा आना लाजमी है, लेकिन आपको यह कैसे पता चलेगा कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कई देशों में बिना व्यक्ति की इजाजत के किसी की कॉल को रिकॉर्ड करना अपराध की श्रेणी में रखा गया है। यही वजह है कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए कई स्मार्टफोन से बेल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स को हटा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी भी कई ऐसे स्मार्टफोन या ऐसे ऐप मौजूद है, जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग की जाती है। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं…।

कैसे पता करें कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं

देखिए अगर आपको कॉल के दौरान ऐसा लग रहा है कि कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है तो इसका पता लगाना बेहद आसान है, लेकिन ऐसा अगर कोई सरकारी एजेंसी कर रही है। तो आप इसका पता नहीं लगा सकते। कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते ही आपको कई ऐसे संकेत मिलते हैं, जिससे बड़ी ही आसानी से आप यह पहचान सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।

कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होने पर मिलते हैं कई संकेत

  • अगर कोई थर्ड पार्टी ऐप से आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो कॉल रिकॉर्ड शुरू होने से तुरंत पहले आपको this call is now being recorded की एक लाइन सुनाई देती है।
  • अगर कोई पुराने स्मार्टफोन से आपकी कॉल रिकॉर्ड करता है, तो आपको कॉल की शुरुआत में एक बीप सुनाई देती है। इस बीप को जब आप ध्यान से सुनेंगे, तो आप तुरंत समझ जाएंगे कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।
  • इसके साथ ही अगर आपको फोन कॉल के दौरान बार-बार बीप की आवाज आ रही है, तो भी समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।
  • कई बार हैकर्स भी मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग का सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देते हैं, जिससे कॉल रिकॉर्डिंग के साथ फोन हैक करना आसान हो जाता है।
  • इसके अलावा अगर आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले के ऊपर माइक का आइकन नजर आ रहा है, तो भी समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
  • इसके साथ ही अगर कोई आपके फोन कॉल को स्पीकर पर रखकर आपसे बात कर रहा है, तो भी आपकी फोन को दूसरे फोन के जरिए रिकॉर्ड किया जा सकता है।

ऐसे में इन बातों का ध्यान रखते हुए बिना परमिशन के की जा रही आपकी कॉल रिकॉर्डिंग की परेशानी से आप आसानी से बच सकते हैं। बस इसके लिए आपको ऊपर दी गई कुछ बातों का बारीकी से ध्यान रखना होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।