‘इमली’ फेम एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, फ्लाईओवर पर ट्रक ने कर को मर दी टक्कर, जाने कैसी है हालत

Hetal Yadav Car Accident: स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट शो इमली (Imlie Tv Serial) में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हेतल यादव (Hetal Yadav Accident) देर रात एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। दरअसल शो की शूटिंग से घर वापस लौटते समय उनका एक जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान वह खुद कार चला रही थी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हेतल की कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान उनकी कार फ्लाईओवर के किनारे तक पहुंच गई और बस गिरने ही वाली थी। हालांकि गनीमत यह रही कि उन्हें इस एक्सीडेंट में किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।

एक्ट्रेस हेतल यादव का हुआ एक्सीडेंट

हेतल यादव ने हाल ही में मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान इस पूरे एक्सीडेंट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मैंने कल रात लगभग 8:45 बजे पैक किया और फिल्म सिटी से घर पहुंचने के लिए निकल गई। जैसे ही मैं जेवीएलआर हाईवे पर पहुंची, तभी एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी जिससे मेरी कार घसीटते हुए फ्लाईओवर के किनारे तक पहुंच गई। मैं यहां बस गिरने ही वाली थी…।

देर रात हुआ हेतल यादव का एक्सीडेंट

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रात करीब 9:00 बजे हुआ। एक्सीडेंट के तुरंत बाद हेतल यादव ने अपने बेटे को कॉल किया और पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी। हेतल यादव ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद मैंने पूरी हिम्मत जुटाई और बैलेंस बनाते हुए पहले ट्रक के सामने कार को खड़ा किियिा। इसके बाद मैंने अपने बेटे को फोन किया और पुलिस को भी इस पूरी घटना की जानकारी दी, लेकिन इस घटना के बाद से मैं सदमे में हूं। मेरे लिए सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह रही कि मुझे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hetal Yadav (@hetalyadav13)

एक्सीडेंट के कुछ घंटों बाद ही सेट पर की वापसी

हेतल बताया क्योंकि शो में इस समय काफी महत्वपूर्ण सीक्वेंस चल रहा है, इसलिए शूटिंग के लिए मुझे वहां जल्द ही पहुंचना पड़ा। ऐसे में इस स्थिति की वजह से शूटिंग रुके, यह बिल्कुल नहीं चाहती थी… इसलिए मैं टाइम पर शूट पर पहुंच गई। बता दे हेतल यादव बीते 25 सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्टिव है और अब तक कई सीरियल्स में काम कर चुकी है। इसके अलावा हेतल यादव तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आ चुकी है। साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काफी काम किया है।

Kavita Tiwari