पटना: गांधी मैदान में सज गया नाबार्ड हाट, 100 से ज्यादा स्टॉल मे मिलेगें ये खास-खास सामान

Nabard Haat In Patna Gandhi Maidan: पटना का गांधी मैदान नाबार्ड हाट के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। हर साल की तरह इस साल भी इसमें ग्रामीण उत्पाद व हस्तशिल्प से जुड़े व्यापारियों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए नाबार्ड की ओर से गांधी मैदान को तैयार किया गया है। नाबार्ड द्वारा गांधी मैदान में मंगलवार यानी आज से राष्ट्रीय स्तर पर मेले सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस मेले को नाबार्ड हाट कहा जाता है।

नाबार्ड हार्ट में लगेंगे 100 से ज्यादा स्टॉल

पटना के गांधी मैदान में लगने वाले नाबार्ड हॉट में 100 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें अपने-अपने व्यापार और अपनी कला की प्रदर्शनी करने देश के अलग-अलग राज्यों से व्यापारी कारीगर अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करने आएंगे। इसमें उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, जम्मू, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, झारखंड, असम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लोग अपने व्यापार एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही बिहार के हर कोने से आए कारीगर भी इस मेले का हिस्सा बनेंगे।

क्या है नाबार्ड हाट का उद्देश्य

पटना के गांधी मैदान में लगे इस मेले की पूरी तैयारी नाबार्ड द्वारा की गई है। नाबार्ड के महाप्रबंधक डॉ सुनील कुमार का कहना है कि मेले को नाबार्ड के विभिन्न विकास कार्यक्रमों के मद्देनजर स्थापित ग्रामीण कारीगरों और स्वयं सहायता समूह के सूक्ष्म उद्यम उत्पादों को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर आयोजित किया गया है। नाबार्ड के इन प्रमुख कार्यक्रमों की कड़ी ग्रामीण उद्योग के साथ-साथ विभिन्न व्यापार संबंधी प्रथाओं के बारे में एसएचजी आधारित माइक्रो उद्यमों के बीच जागरूकता स्थापित करने की एक रचना है।गौरतलब है कि इस मेले का उद्घाटन मुख्य सचिव द्वारा किया जाएगा। मेले का उद्घाटन के समय मौके पर मुख्य सचिव के साथ सचिव, ग्रामीण विकास बिहार सरकार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक और बैंकों के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

कम कीमत के साथ नजर आएगी बेहतर कलाकारी

पटना के गांधी मैदान में लगे इस नाबार्ड हॉट मेले में भारत के हर कोने से अपनी कला एवं अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करने लोग आएंगे। यह लोग अपने उत्पादों की बिक्री भी करेंगे, जिसमें पशमीना शॉल से लेकर जूट के उत्पाद, लकड़ी के खिलौने, पत्थरों से बने सजावटी सामान, कृत्रिम आभूषण, टेराकोटा, मसाले, जूस, बांस के बने उत्पाद आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही इस मेले में बिहार की मधुबनी पेंटिंग, सिल्क साड़ियां, जाता-सूप, अचार-पापड़, खादी के कपड़े, जूते-चप्पल से लेकर कई सजावटी सामान और मिठाई की चीजें लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहेंगी। मालूम हो कि ये सभी चीजें यहा हाट मेले में आपको बेहद कम कीमत में मिलेंगी।

Share on