पटना की सड़कों पर रिक्शे में घूमता है ये पावरफुल IAS, ठेल पर चाट खाना है बेहद पसंद, देखें Photos

Bihar Cadre IAS S Siddharth Special Story: देश के तमाम हिस्सों में कई ऐसे आईएएस और आईपीएस अधिकारी हैं, जिनका सादा सिंपल अंदाज़ लोगों का दिल जीत लेता है। ऐसे में हम जिस आईपीएस अधिकारी की बात कर रहे हैं, वह बिहार के पावरफुल सीनियर आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ है। जो काम को लेकर जितने पावरफुल नजर आते हैं, असल जिंदगी में वह उतना ही सादा जीवन जीना पसंद करते हैं। उनकी सादगी कुछ ऐसी है कि वह पटना की सड़कों पर बिना किसी तामझाम, बॉडीगार्ड के रिक्शे में बैठकर सफर करना पसंद करते हैं। आइए हम आपको बिहार के पावरफुल सीनियर आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ की कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

Bihar Cadre IAS S Siddharth

कौन है IAS एस सिद्धार्थ?

बिहार कैडर के 1991 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ एस सिद्धार्थ अपनी सादगी के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं। मौजूदा समय में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं और साथ ही वह कैबिनेट सेक्रेटरी और वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। हालांकि अपने काम से ज्यादा आईएएस सिद्धार्थ अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। मंगलवार को चैती छठ की सुबह में सूर्योदय को अर्घ्य देने के बाद दिन में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा और फिर सचिवालय में वित्त विभाग का काम निपटा कर भगवान बुद्ध की पावन धरती पर दर्शन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे।

Bihar Cadre IAS S Siddharth

whatsapp channel

google news

 

रिक्शे की सवारी और ठेले वाले की चाट के साथ दिखाई सादगी

इस दौरान वह तड़के सुबह सड़कों पर आम लोगों के बीच सभी तामझाम को छोड़कर घूमते फिरते नजर आए, यहां डॉक्टर सिद्धार्थ ने पहले आम आदमी की तरह ही सड़क पर साफ सफाई कर रहे नगर निगम के कर्मचारियों से बात की और इसके बाद रिक्शा वाले के पास पहुंच गए और रिक्शे पर सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने सब से बात भी की।

Bihar Cadre IAS S Siddharth

इसके बाद वह सड़कों पर लगे ठेले पर लिट्टी-चोखा और छोले का स्वाद चखने भी पहुंच गए। IAS एस सिद्धार्थ का नाम बिहार के पावरफुल आईएएस अधिकारी के तौर पर लिया जाता है। ऐसे में इस तरह सड़क पर घूम कर ठेठ देहाती अंदाज में ठेले की चार्ट का लुफ्त उठाते हुए और बाद में वहां पर रखे जग से पानी पीते हुए एस सिद्धार्थ को देख सभी लोग उनकी सादगी के कायल हो गए। एस सिद्धार्थ ने भगवान बुध के दर्शन और शांति पाठ के बाद दोपहर में गया सर्किट हाउस में नगर निगम कमिश्नर और जिलाधिकारी से मीटिंग की और साथ ही कई निर्देश भी जारी किए। उनकी सादगी और उनका काम दोनों उनके जीवन के मुख्य आधार है। यह बात उन्होंने बुधवार को अपने सादे अंदाज के साथ साबित की।

Bihar Cadre IAS S Siddharth

आईएएस अधिकारी एस सिद्धार्थ को बिहार के ईमानदार और साफ-सुथरी छवि वाले आईएएस अधिकारी के तौर पर जाना पहचाना जाता है। उनकी सादगी की ही देन है कि लोग अपनी समस्याओं को पूरी बेबाकी से उनके सामने रख देते हैं और वह भी लोगों की परेशानियों को अपनी पहली नजर से भाप लेने में माहिर है। साथ ही वक्त रहते लोगों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। वही बात जब बिहार के विकास की होती है तो वह हर उस बात का ध्यान रखते हैं, जिससे जनता और बिहार दोनों को फायदा मिल सके।

Share on