Ias Interview Questions: ऐसा क्या काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार

IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे अजीबोगरीब सवाल जान कर चौंक जाएंगे आपसंघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। जिसमें लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें आत्मविश्वास और कुछ अलग सोचने की क्षमता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। इंटरव्यू में कुछ ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछे जाते हैं जो सुनने में तो आसान लगता है पर वह दिमाग घुमा सकता है। आइए पढ़ते है सिर घुमा देने वाले सवाल और उनके जवाब

1- एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई फिर मरते वक्त उसकी उम्र सिर्फ 70 साल कैसे थी?

Ans- रूम का नंबर है 1935

2- टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा?

Ans- जीरो

3- वह क्या है जो बाहर फ्री में और अस्पताल में पैसों में मिलती है?

Ans- ऑक्सीजन

4- वह कौन सा देश है जहां आप नीली जींस नहीं पहन सकते?

Ans- नॉर्थ कोरिया

5- एक बंद कमरे में एक व्यक्ति पंखे से लटका मिला कमरे में पानी भरा है लेकिन कोई सामान नहीं वह पंखे पर कैसे लटका?

Ans- बर्फ की सिल्ली के उपर चढ़कर

6- आदमी की कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?

Ans- उम्र

7- तलाक होने का मूल कारण क्या है?

Ans- ऐसे इस सवाल का जवाब हर कोई झगड़ा बताता है। लेकिन असली कारण की बात करे तो है शादी। शादी नहीं होगी तो फिर तलाक भी नहीं होगी

8- आप अंधेरे कमरे में बंद हैं और आपके पास मोमबत्ती, लालटेन स्टोव और माचिस की तीली भी है आप सबसे पहले किसे जलाएंगे?

Ans- सबसे पहले माचिस की तीली जलाएंगे

9- ऐसी कौन सी चीज है जिसे पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?

Ans- मांग में सिंदूर भरने का काम

10- 1 से 100 तक की गिनती की स्पेलिंग में A अक्षर कितनी बार आता है?

Ans- एक बार भी नहीं

11- इंटरनेट का मालिक कौन है?

Ans- जो व्यक्ति अपने घर पर इंटरनेट लगवा ले वही उसका मालिक हो जाता है।

Manish Kumar

Leave a Comment