सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी, इस वेबसाइट पर आज ही करें आवेदन

PM Suryodaya Yojana: सौर ऊर्जा का उपयोग करके आप भी अब बिजली पैदा कर सकते हैं. यह ऊर्जा जीवन में खुशहाली लाएगी और बिजली का बचत करके इसे सरकार से बेचा भी जा सकता हैं.उनके द्वारा उत्पादित ऊर्जा का उपयोग करके अपने घरों को रोशन भी कर सकते हैं. सूर्योदय योजना के अंतर्गत सोलर पैनल उपभोक्ताओं के छतो पर लगाया जाएगा और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा अनुदान की राशि दी जाएगी.

65% दिया जाएगा अनुदान(PM Suryodaya Yojana)

निजी घरों की छत पर इस योजना के अंतर्गत सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार ने क्षमता के अनुरूप राशि तय किया है. 1 किलोवाट से लेकर जितनी आवश्यकता है उतनी क्षमता का सोलर पैनल स्थापित करने के लिए अलग-अलग राशि उपभोक्ताओं को दी जाएगी.

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के स्तर पर 40 और राज्य सरकार के स्तर पर 25 परसेंट की अनुदान की व्यवस्था की गई है. आपको बता दे इस योजना की राशि में से अनुदान की राशि को तत्काल घटाकर भुगतान की व्यवस्था है. इस राशि को दो किस्तों में देने की व्यवस्था है और पहले किसने 80% और दूसरी किस्त में 20% की राशि का भुगतान का व्यवस्था है.

इस वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

इस योजना को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की वेबसाइट पर आवेदन की व्यवस्था की गई है. सूत्रों की माने तो आवेदन के स्वीकृत होने के बाद एजेंसी का चयन किया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

जब एजेंसी घर पर सोलर पैनल लगाएगी तो 80% राशि का भुगतान किया जाएगा. 1 किलोवाट उत्पादन के लिए सरकार के स्तर पर 70808 की लागत तय की गई है.

इस योजना का बेंचमार्क दर 53398 है और इसपर केंद्र सरकार के स्तर पर 21359 रुपए और राज्य सरकार के स्तर पर 13349 रुपए का अनुदान दिया जाएगा. 1 किलो वाट पर उपभोक्ताओं को 3699 का भुगतान करना होगा.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई


प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाएं.


होम पेज पर एप्लाई के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

अपने राज्य और जिले के अनुसार सारी जानकारियां दर्ज करना होगा.


अपना बिजली बिल नंबर, विद्युत खर्च की जानकारी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालेंगे.

Share on